टीम से बाहर होने के बाद भी गौतम गंभीर का फ्लॉप शो जारी 1

भारत और इंग्लैंड में बिच पांच टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही हैं. सीरीज में अभी तक दो मुकाबलें खेले जा चुके हैं. जहाँ भारतीय टीम टेस्ट श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रही हैं.

दो साल बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले गौतम गंभीर को राष्ट्रीय टीम के चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए तीन टेस्ट मैचों के लिए गंभीर को टीम से बाहर कर दिया गया हैं.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े: देखे: महेंद्र सिंह धोनी से मिलने से पहले कैसे थी साक्षी रावत की लाइफ

गौतम गंभीर ने इंग्लैंड के विरुद्ध सीरीज के पहले राजकोट टेस्ट में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग की थी, लेकिन राजकोट टेस्ट में गौती के बल्ले से दोनों पारियों में मात्र 29 रन ही निकाल सके. जिस कारण भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टीम के सलामी बल्लेबाज़ गंभीर को विशाखापत्तनम टेस्ट से बाहर कर दिया.

यही नहीं दुसरे टेस्ट के दौरान ही बी.सी.सी.आई ने भी अनुभवी गौतम गंभीर को दिल्ली के लिए रणजी खेलने को भी टीम से रिलीज़ कर दिया था. उसके बाद गंभीर की राष्ट्रीय टीम से फिर छुट्टी हो गई.

हालाँकि गंभीर की फॉर्म और वो जादुई टच मानो फिर कही गुम सा हो गया हैं. टीम से बाहर होने के बाद भी गंभीर की फॉर्म वापस आने का नाम नहीं ले रही हैं.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े: ब्रेकिंग न्यूज़: अगले टेस्ट में गौतम गंभीर और शिखर धवन करेंगे पारी की शुरुआत

दिल्ली के लिए राजस्थान के विरुद्ध रणजी ट्राफी में गंभीर दोनों पारियीं में टीम के लिए बुरी तरह से फ्लॉप रहें. गौतम ने दिल्ली के लिए पहली पारी में 10 और दूसरी पारी में आसान 153 रनों का पीछा करते हुए सिर्फ 2 ही रन बना सकें.

गंभीर दिल्ली के लिए रणजी में कप्तानी भी कर रहे हैं. अगर आने वाले समय में गौतम गंभीर को वापस भारतीय टीम में जगह बनानी हैं तो मिले मौकों को ऐसे व्यर्थ नहीं जाने देना होगा.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.