World Cup 2019: गौतम गंभीर ने फिर विराट कोहली की कप्तानी पर कसा तंज, इस खिलाड़ी को बताया वास्तविक कप्तान 1

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने एक बार फिर से विराट कोहली की कप्तानी पर सवालियां निशान खड़े कर दिए हैं. गौतम गंभीर का ऐसा मानना है, कि विराट कोहली बतौर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा के चलते ही इतने सफल हुए हैं.

मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम विराट कोहली की ही अगुवाई में आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप के सेमीफाइनल खेल रही है और टीम को टूर्नामेंट जीतने का भी प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

Advertisment
Advertisment

गंभीर ने दिया यह चौकाने वाला बयान

World Cup 2019: गौतम गंभीर ने फिर विराट कोहली की कप्तानी पर कसा तंज, इस खिलाड़ी को बताया वास्तविक कप्तान 2

भारतीय टीम के लिए साल 2007 का वर्ल्ड ट्वेंटी-20 और 2011 में एकदिवसीय विश्व कप जीत चुके गौतम गंभीर ने हाल में ही भारतवर्ष टीवी शो के दौरान अपने बयान में विराट कोहली की कप्तानी को लेकर कहा,

”विराट कोहली के सफलतम भारतीय कप्तान बनने के पीछे महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा का हाथ रहा है.

गर आप कोहली की कप्तानी की बात करें, तो वह आज तक अपनी अगुवाई में आरसीबी को आईपीएल नहीं जीता सके हैं और कई बार तो टीम उनकी कप्तानी में नंबर 8 पर भी रही है.”

बतौर बल्लेबाज विराट का कोई जवाब नहीं 

World Cup 2019: गौतम गंभीर ने फिर विराट कोहली की कप्तानी पर कसा तंज, इस खिलाड़ी को बताया वास्तविक कप्तान 3

Advertisment
Advertisment

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 20 शतक लगाने वाले गौतम गंभीर ने आगे अपने बयान में कहा, कि विराट कोहली बतौर बल्लेबाज लाजवाब हैं लेकिन कप्तान के रूप में बहुत नीचे हैं. गंभीर के अनुसार,

”एक बल्लेबाज के रूप में विराट कोहली दुनिया के टॉप 4 खिलाड़ियों में शामिल हैं, लेकिन एक कप्तान के रूप में मेरे ख्याल में वह रोहित शर्मा और एमएस धोनी से भी नीचे हैं. 

जब वह आरसीबी के लिए कप्तानी करते हैं, तब उनको मैदान पर सलाह देने वाला कोई नहीं होता.”

आप सभी को बता दें, कि गौतम गंभीर इससे पहले भी कई मर्तबा विराट कोहली की कप्तानी पर सवालियां निशान खड़े कर चुके हैं. हाल में ही आईपीएल 12 के दौरान भी गंभीर ने कोहली के ऊपर यही कहा था, कि एक कप्तान के रूप में वह सही नहीं रहे हैं.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.