गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) : टीम इंडिया को आगामी कुछ दिनों के अंदर वनडे विश्वकप में भाग लेना है और बीसीसीआई मैनेजमेंट जल्द ही इस बड़े टूर्नामेंट्स के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का अनाउंस कर सकती है। इस बार वनडे विश्वकप 2023 की मेजबानी बीसीसीआई के पास है ऐसे में टीम इंडिया ट्रॉफी जीतने की टॉप फेवरेट है। बीसीसीआई ने वनडे विश्वकप को नजर में अपनी सभी तैयारियों को पुख्ता कर लिया है।
वनडे विश्वकप 2023 के लिए बीसीसीआई जिस टीम का ऐलान करेगी उसके अंदर कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जब से आईसीसी ने वनडे विश्वकप के शेड्यूल का ऐलान किया है तभी से क्रिकेट के कई दिग्गजों ने अपनी अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। उन्हीं दिग्गजों में अब नाम शामिल हो चुका है पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का, जी हाँ गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने वनडे विश्वकप 2023 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।
रोहित शर्मा को गौतम गंभीर ने बनाया कप्तान

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने वनडे विश्वकप 2023 के लिए जिस टीम का ऐलान किया है उस टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास रहेगी, वहीं हार्दिक पांड्या बतौर उपकप्तान नजर आ सकते हैं। रोहित शर्मा के कंधों में कप्तानी के अलावा बल्लेबाजी की भी जिम्मेदारी रहेगी, रोहित के अलावा टीम में विराट कोहली, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज टीम के अंदर शामिल किए गए हैं। वहीं ईशान किशन और केएल राहुल टीम के अंदर बतौर विकेटकीपर नजर आएंगे। जबकि अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर टीम में बतौर ऑलराउंडर दिखाई दे रहे हैं। गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी गेंदबाजों के पास रहेगी।
गौतम गंभीर ने इन खिलाड़ियों का काटा पत्ता
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने वनडे विश्वकप के लिए जिस टीम का ऐलान किया है उसके अंदर उन्होंने कई बड़े चेहरों को शामिल नहीं किया है। गौतम गंभीर ने अपनी टीम में श्रेयस अय्यर जैसे मध्यक्रम के बेहतरीन बल्लेबाज को अपनी टीम में शामिल नहीं किया है। उनके अलावा युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को भी टीम में नहीं शामिल किया गया है।
वनडे विश्वकप 2023 के लिए गौतम गंभीर के द्वारा चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, केएल राहुल, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंग्टन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज।
इसे भी पढ़ें – VIDEO: महिला फैन ने कहा डांस करके दिखाओं, तो लाइव मैच के दौरान ही ठुमके लगाने लगे विराट कोहली, वीडियो वायरल