गौतम गंभीर ने उस गेंदबाज का बताया नाम, जो रोक सकता है आंद्रे रसेल को 1

टी20 क्रिकेट फॉर्मेट में क्रिकेट जगत में एक से एक खतरनाक बल्लेबाज हैं। टी20 क्रिकेट को खेलने में कुछ बल्लेबाज तो इतने खतरनाक हैं कि उनसे गेंदबाज खौफ खाते हैं। ऐसे बल्लेबाजों में वेस्टइंडीज के कुछ बल्लेबाज का नाम खासतौर पर लिया जाता है। वेस्टइंडीज के इन बल्लेबाजों में आंद्रे रसेल का नाम अपने आप आ जाता है.

टी20 क्रिकेट में आंद्रे रसेल हैं सबसे खतरनाक बल्लेबाज

वेस्टइंडीज क्रिकेट के विध्वंसकारी बल्लेबाजों में से एक आंद्रे रसेल का टी20 क्रिकेट में कितना खतरनाक रूप है ये पूरे क्रिकेट जगत ने देखा है। आंद्रे रसेल बिना किसी शक और सवाल के अनोखे बल्लेबाज हैं।

Advertisment
Advertisment

गौतम गंभीर ने उस गेंदबाज का बताया नाम, जो रोक सकता है आंद्रे रसेल को 2

क्रिकेट जगत में कई टी20 क्रिकेट लीग खेलने वाले आंद्रे रसेल आईपीएल में भी पिछले कई साल से खेल रहे हैं। आईपीएल में रसेल कोलकाता नाइट राईडर्स की टीम में हैं जो लगातार कमाल का प्रदर्शन करते हैं।

डेविड हसी को लगता है रसेल हैं टी20 में दोहरा शतक लगाने में सक्षम

आंद्रे रसेल की ताकत क्या है ये ना केवल फैंस बल्कि पूर्व क्रिकेटर भी जानते हैं। उन्होंने आईपीएल के पिछले सीजन में धमाकेदार बल्लेबाजी से हर किसी को अहसास दिलाया था कि वो क्या करने में सक्षम हैं।

Russell completes 12th season of IPL in 'half-century'

Advertisment
Advertisment

तभी तो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और आईपीएल में केकेआर के मेंटर डेविड हसी ने इतना तक कह दिया है कि आईपीएल में किसी मैच में रसेल दोहरा शतक मारने की काबिलियत भी रखते हैं। आंद्रे रसेल के बारे में ये बड़ी बात डेविड हसी ने कही।

गंभीर ने बताया रसेल को रोकने वाले गेंदबाज का नाम

तो वहीं केकेआर के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने आईपीएल में रसेल को रोकने वाले गेंदबाज का नाम बताया। गंभीर की नजरों में केवल एक गेंदबाज हैं जो रसेल को पावर हिटिंग से रोक सकते हैं जिसका नाम है जसप्रीत बुमराह।

आईपीएल

गौतम गंभीर ने कहा कि

आईपीएल में दो या तीन गेंदबाज ऐसे हो सकते हैं जो उन्हें परेशान कर सकते हैं। लेकिन उससे आगे कोई नहीं। मैं शायद जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज को देखता हूं जो आंद्रे रसेल को परेशान कर सकते हैं।”

गौतम गंभीर ने आगे कहा कि

“जाहिर है, अगर आप शानदार हिटिंग फॉर्म में हैं, तो क्रिकेट की गुणवत्ता और गेंदबाजी अलग हो सकती है, लेकिन आंद्रे रसेल एक आत्मविश्वास से भरे खिलाड़ी हैं। अगर उनका आत्मविश्वास ऊंचा है तो गेंदबाजी कोई मायने नहीं रखती।”