बतौर ओपनर नहीं, बल्कि इस क्रम के बल्लेबाज के रूप में भारतीय वनडे टीम में वापसी कर सकते हैं गौतम गंभीर 1

भारतीय टीम से बाहर चल रहे गौतम गंभीर ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है। हरियाणा के खिलाफ क्वार्टरफाइनल मैच में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक भी बनाया। शतक के साथ ही उन्होंने अपने लिस्ट ए करियर के हजार रन भी पूरे किये थे। इस टूर्नामेंट में वह दिल्ली टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं।

विजय हजारे ट्रॉफी में प्रदर्शन

दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने 8 मैचों में 61.25 की शानदार औसत से 490 रन बनाये हैं। उन्होंने यह रन 117.78 की शानदार स्ट्राइक रेट से बनाये हैं। इसमें 1 अर्धशतक और 2 शतक भी शामिल है।

Advertisment
Advertisment

बतौर ओपनर नहीं, बल्कि इस क्रम के बल्लेबाज के रूप में भारतीय वनडे टीम में वापसी कर सकते हैं गौतम गंभीर 2

इसके साथ ही उन्होंने शानदार कप्तानी भी की है। लीग मैचों में दिल्ली की टीम सिर्फ एक मैच हारी थी और अब सेमीफाइनल तक पहुँच चुकी है। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला झारखंड की टीम से होगा।

वनडे टीम में कर सकते हैं वापसी

गौतम गंभीर की इस फॉर्म को देखते हुए भारतीय टीम में उनकी वापसी हो सकती है। भारत के लिए उन्होंने अपना अंतिम वनडे मैच जनवरी 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेला था।

गंभीर सलामी बल्लेबाज हैं लेकिन भारतीय टीम के पास रोहित शर्मा और शिखर धवन के रूप में दो बेहतरीन सलामी बल्लेबाज है। ऐसे में गंभीर को सलामी बल्लेबाजी मिलना लगभग नामुमकिन है।

Advertisment
Advertisment

नंबर 3 पर भी शानदार रिकॉर्ड

बतौर ओपनर नहीं, बल्कि इस क्रम के बल्लेबाज के रूप में भारतीय वनडे टीम में वापसी कर सकते हैं गौतम गंभीर 3

सचिन तेंदुलकर के संन्यास लेने से पहले गौतम गंभीर वनडे में नंबर 3 पर ही बल्लेबाजी करते थे। उस समय विराट कोहली नंबर 4 पर खेला करते थे। इस क्रम पर गंभीर का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। उन्होंने 2011 विश्वकप में भी नंबर 3 पर ही बल्लेबाजी की थी।

अपने वनडे करियर में उन्होंने 48 बार नंबर 3 पर बल्लेबाजी की है। इन मैचों में उनके बल्ले से 42.09 की औसत से 1810 रन बनाये हैं। उन्होंने यहाँ 3 शतक और 13 अर्धशतक बनाये हैं। इस प्रदर्शन को देखते हुए गंभीर को वनडे टीम में शामिल कर नंबर 3 पर मौका दिया जा सकता है।

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.