ENG vs IND: गौतम हुए गंभीर, विराट कोहली से कहा ये अंतिम मौका हैं नहीं तो भारत का हारना तय 1

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम आज से लॉर्ड्स में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरा टेस्ट खेलेगी। बारिश की वजह से मैच शुरू होने में देरी हो रही है। एजबेस्टन में हुए पहले टेस्ट को जीतकर इंग्लैंड की टीम सीरीज में 1-0 से आगे हैं। इसी बीच मैच से पहले टीम इंडिया से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भारतीय टीम को सचेत किया है।

सीरीज बचाने का अंतिम मौका

ENG vs IND: गौतम हुए गंभीर, विराट कोहली से कहा ये अंतिम मौका हैं नहीं तो भारत का हारना तय 2

Advertisment
Advertisment

गौतम गंभीर ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि भारत के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है और अगर यह मैच समाने वाली टीम जीत जाती है तो वापसी लगभग नामुकिन ही है।

2014 सीरीज के दौरान भारतीय टीम सीरीज का पहला मैच ड्रा रहा था। दूसरे मैच में जीत के बाद भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली थी, लेकिन इंग्लैंड ने लगातार 3 मैच जीतकर 5 मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम कर लिया था।

भारत के पास सबसे अच्छा मौका

ENG vs IND: गौतम हुए गंभीर, विराट कोहली से कहा ये अंतिम मौका हैं नहीं तो भारत का हारना तय 3

दिल्ली डेयरडेविल्स के पूर्व कप्तान के अनुसार भारत के लिए मैच जीतने का इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता क्योंकि लन्दन में काफी काफी गर्मी है। उन्होंने कहा

Advertisment
Advertisment

“मौसम की स्थिति और लॉर्ड्स का विकेट दोनों की सूखे हुए हैं और हमने वनडे सीरीज में इस पिच पर मोईन अली और आदिल रशीद की गेंदबाजी देख चुके हैं। मुझे लगता है कि यह भारत के लिए जीतने का सबसे अच्छा अवसर है, क्योंकि इसके बाद सितम्बर से पहले ही मौसम ठंडा होना शुरू हो जाएगा।”

बल्लेबाजों को लेनी होगी जिम्मेदारी

ENG vs IND: गौतम हुए गंभीर, विराट कोहली से कहा ये अंतिम मौका हैं नहीं तो भारत का हारना तय 4

इसके साथ ही उन्होंने बल्लेबाजों के बारे में बोला है कि उन्हें जिम्मेदारी लेनी लड़ेगी। उन्होंने कहा कि हार बार बल्लेबाज 200 पर आउट हो जायेगे तो गेंदबाज मैच नहीं जीता सकते। इसके साथ ही उन्होंने 5 गेंदबाजों के साथ मैच में उतरने पर एकबार फिर जोर दिया। सीरीज शुरू होने से पहले भी गंभर ने कहा था कि भारत को अगर सीरीज में जीत हासिल करनी है तो 5 प्रमुख गेंदबाजों के साथ उतरना पड़ेगा।