गौतम गंभीर

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कोविड महामारी से लड़ रहे लोगों के लिए मदद का हांथ बढ़ाया है. राजधानी में ऑक्सीजन की कमी के बीच गौतम गंभीर ने 200 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर की व्यवस्था की है, ताकि जानलेवा वायरस के खिलाफ लड़ाई को मजबूत किया जा सके। गौतम गंभीर ने ये कदम ऐसे वक्त पर उठाया है जब राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में ऑक्सीजन की कमी के चलते कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार मौते हो रही हैं.

गौतम गंभीर ने अपने संसदीय क्षेत्र में की व्यवस्था

गौतम गंभीर

Advertisment
Advertisment

ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर गौतम गंभीर के निर्वाचन क्षेत्र में जागृति एन्क्लेव स्थित कार्यालय से भी लिए जा सकते हैं। गौतम गंभीर के एक सहयोगी ने कहा कि हम लोगों से कुछ भी शुल्क नहीं ले रहे हैं।

इससे पहले गौतम गंभीर ने कहा कि अभी दिल्ली के लोगों के लिए सबसे बड़ी चिंता ऑक्सीजन की कमी है. खासकर उन लोगों के लिए जो अस्पतालों में बेड खोजने की प्रक्रिया में लगे हुए हैं।

दिल्ली में किसी भी स्थान पर रहने वाले लोगों को ये ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर प्रदान किए जाएंगे। ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर भले ही गौतम गंभीर के संसदीय क्षेत्र में मिलेंगे लेकिन दिल्ली के किसी भी स्थान पर रहने वाले लोग इन्हें ले सकते हैं.

समाज सेवा के कामों में हमेशा आगे रहते हैं गौतम गंभीर

गौतम गंभीर

Advertisment
Advertisment

गौतम गंभीर हमेशा ही समाज सेवा के कामों में आगे रहते हैं. पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर करोल बाग में कई वर्षों से गरीबों के लिए डेली लंगर का प्रबंध कर रखा है. इतना ही नहीं आतंकी हमले में शहीद हुए कई जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च भी गौतम गंभीर उठाते हैं.

इसस पहले क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर ने दिल्ली में करोना से उत्पन्न हुए हालातों के लिए दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया था. गौतम गंभीर का कहना था कि दिल्ली सरकार ने विज्ञापनों में काफी पैसा बर्बाद किया जिसके चलते अस्पतालों में उचित व्यवस्थाएं नहीं हो पाईं.

गौतम गंभीर ने दिलाई भारतीय क्रिकेट को दो बड़ी उपलब्धियां

गौतम गंभीर

गौतम गंभीर भले ही संन्यास लेने के बाद नेता बन गए हों लेकिन क्रिकेट के प्रति उनका झुकाव अभी भी जारी है. आईपीएल 2021 में गौतम गंभीर कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं.

साल 2007 टी-20 विश्वकप और 2011 विश्वकप इन दोनों ही बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में गौतम गंभीर ने अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए टीम इंडिया को विश्व चैंपियन बनाने में बड़ा रोल अदा किया था.