गौतम गंभीर ने सांसद बनने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में खेलने पर रखा अपना पक्ष 1

भारतीय टीम के विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने पर लगातार सवाल जवाब चल रहे हैं। कई खिलाड़ी और जानकर विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के पक्ष में हैं क्योंकि नहीं खेलने पर पाकिस्तान को दो अंक मिल जायेंगे। वहीं दूसरी तरफ कई ऐसे भी लोग हैं जो चाहते हैं कि भारतीय टीम विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला नहीं खेले और इसमें गौतम गंभीर भी शामिल हैं।

पाकिस्तान से खेलने पर दिया बयान

गौतम गंभीर

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने दिल्ली पूर्वी लोक सभी सीट से भाजपा की टिकट पर चुनाव जीत है। उन्होंने कांग्रेस के अरविन्द्र सिंह लवली को तीन लाख के बड़े अंतर से मात दी। इसके बाद गंभीर ने भारत- पाक मुकाबले को लेकर जी न्यूज से कहा

“मेरे पॉइंट हमेशा से साफ़ रहा है कि आप देश की भावनाओं से नहीं खेल सकते। आप आपको बैन करना है तो पूरी तरह बैन करिये। आप इसमें कंडीशन लगाकर नहीं खेल सकते। मेरे लिए जवानों की जिन्दगी दो पॉइंट से ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है। उन्हें हर तरफ तरीके से बैन करें या फिर द्विपक्षीय सीरीज भी खेले। लेकिन इसके लिए सारे को एक साथ चलना चाहिए कि विश्व कप फाइनल भी खेल रहे हैं तो हमें बोल देना चाहिए कि आज ट्राफी ले जाईये। मेरे लिए अभी दो पॉइंट्स महत्वपूर्ण नहीं रहे हैं।”

गौतम गंभीर ने दी शुभकामनाएं

गौतम गंभीर ने सांसद बनने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में खेलने पर रखा अपना पक्ष 2

गौतम गंभीर भारत की 2011 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने फाइनल मुकाबले में 97 रनों की शानदार पारी खेली थी। अब सांसद बनने के बाद उन्होंने विश्व कप में हिस्सा लेने गये खिलाड़ी को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा

“मैं इंडियन टीम को ऑल द बेस्ट बोलता हूँ क्योंकि देश के लिए विश्व कप खेलने को लेकर कुछ नहीं है। हम 2011 में जीते थे और आपके पास अब मौका है कि 2019 में एक बार फिर से कप वापस लेकर आये। मैं चाहता हूँ कि कप वापस लेकर आये।”