ऋषभ पन्त की शानदार बल्लेबाजी देख भावुक हुए दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर, किया इमोशनल ट्वीट 1

आईपीएल में हमेशा किसी खिलाड़ी का बेहतर प्रदर्शन करना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन इतना जरूर है कि जो खिलाड़ी फॉर्म में होते हैं वो अक्सर अच्छा प्रदर्शन करते हैं। दिल्ली की युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत भी कुछ इसी तरह से हैं। पिछले मैचों में ऋषभ कुछ खास नहीं कर पाये थे। लेकिन गुरूवार को गुजरात के खिलाफ 97 रनों की पारी को यादगार बना दिया। ऋषभ की इस शानदार पारी की अनेकों दिग्गज खिलाड़ियों ने तारीफ की है। हर्षा भोगले ने किया इस साल की अपनी बेस्ट आईपीएल 11 का ऐलान, धोनी, विराट और रोहित शर्मा को नहीं मिली जगह

ऋषभ की शानदार पारी से हारी रैना की सेना –

Advertisment
Advertisment

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात लायंस ने निश्चित ओवरों तक 7 विकेट खो कर 208 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स ने यह मैच 3 विकेट खो कर 17.3 ओवरों में ही मैच जीत लिया। दिल्ली की इस जीत में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका ऋषभ पंत की रही। उन्होंने 43 गेंदों में 97 रनों की पारी खेली। ऋषभ की यह पारी गुजरात की हार का कारण बनी।

ऋषभ की तारीफ में गंभीर ने किया ट्वीट –

ऋषभ के छक्के चौके देखकर कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर भी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाये। गंभीर ने ट्वीट करके ऋषभ पंत और टीम के दूसरे खिलाड़ियों की तारीफ की। गंभीर ने ट्वीट में लिखा, “युवा खिलाड़ियों के उत्साह ने दिग्गज खिलाड़ियों को मुश्किल में डाल दिया। बहुत ही शानदार साझेदारी, बधाई ऋषभ पंत और संजू सैमसन।”

गंभीर ने कुछ इस तरह से ट्वीट किया –

Advertisment
Advertisment

संजू सैमसन की भी हो रही है सराहना –

ऋषभ पंत से पहले दिल्ली के ओपनर खिलाड़ी संजू सैमसन ने भी बेहतरीन पारी खेली थी। संजू ने 31 गेंदों में 61 रनों की बेहतरीन पारी खेली है। इसके अलावा उन्होंने ऋषभ के साथ मिलकर बड़ी साझेदारी भी की थी, जो कि टीम को जीत दिलाने में काफी सहायक रही है।