विडियो : कैच छोड़ने पर उमेश यादव पर भड़कने वाले गौतम गंभीर उसी ओवर में कर बैठे ऐसी बड़ी गलती और फिर.. 1

आज सोमवार के दिन आईपीएल मे दो मैच खेले जाने थे जिसमे दिन का पहला मैच दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेला गया जिसमे दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया.इस पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने लगाए अपने ही देश के खिलाड़ियों पर गंभीर आरोप

आज के मैच मे दिल्ली ने अपनी टीम में दो बदलाव किये जिसमे उन्होंने आज अपनी टीम मे एंजेलो मैथ्यूज और मोहम्मद शमी को टीम मे शामिल किया वहीँ केकेआर की टीम ने भी आज के मैच के लिए अपनी टीम मे बदलाव किया और नाथन कुल्टर नाइल को टीम मे शामिल किया.

Advertisment
Advertisment

दिल्ली की तरफ से ओपनिंग करने उतरे बल्लेबाजों ने टीम को एक अच्छी शुरुआत दी और पहले 6 ओवर मे टीम का स्कोर 53 रन पर पहुंचा दिया लेकिन इसके बाद जल्दी 2 विकेट खोने के कारण टीम इस शुरुआत का फायेदा नही उठा सकी लेकिन पारी के आखिरी ओवेरों मे  बल्लेबाजी करने उतरे ऋषभ पंत ने तेज खेलते हुए सिर्फ 16 गेंद मे 38 रन बना दिए जिससे दिल्ली की टीम अपने 20 ओवर में 168 रन बनाने मे कामयाब हो सकी.विडियो : जब युवराज का विकेट लेने के लिए गौतम गंभीर बने अंपायर

लेकिन आज इस मैच मे कोलकाता की खराब फील्डिंग का नमूना फिर से देखने को मिला जिसमे कोलकाता की तरफ से 19 वा ओवर करने आये नाथन कुल्टर नाइल के ओवर की तीसरी और पांचवी गेंद पर क्रीस मोरिस का कैच छूट गया जिसमे पहले उमेश यादव और बाद मे कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर ने एक आसान से कैच को छोड़ दिया.

लेकिन इसमें देखने वाली बात ये थी, कि जब तीसरी गेंद पर उमेश ने कैच को छोड़ा तब गंभीर ने काफी खराब प्रतिक्रिया व्यक्त की लेकिन जब उनके पास पांचवी गेंद पर आसान कैच आया तो उन्होंने उस आसान से कैच को छोड़ने के बाद गेंद को दोष दिया.गौतम गंभीर ने खुद किया खुलासा, केकेआर को मिल गया क्रिस लिन का विकल्प

यहाँ पर देखिये गंभीर की प्रतिक्रिया

Advertisment
Advertisment

https://twitter.com/bhklty/status/853944133479796736