भारतीय टीम को 'चोकर्स' कहने वाले को गौतम गंभीर ने दिया करारा जवाब 1

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। गंभीर को हमेशा वर्ल्ड के फाइनल में खेली पारियों की वजह से याद किया जायेगा। उन्होंने 2007 वर्ल्ड टी-20 के फाइनल मुकाबले में उन्होंने 75 रनों की पारी खेली थी। वहीं विश्व कप 2011 के फाइनल मैच में भी उन्होंने 97 रन बनाये थे। इसके बावजूद दोनों ही मैचों में उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड नहीं मिला।

भारत सबसे निरंतर टीम

भारतीय टीम को 'चोकर्स' कहने वाले को गौतम गंभीर ने दिया करारा जवाब 2

Advertisment
Advertisment

बुधवार को गौतम गंभीर आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के एक इवेंट में पहुंचे। वहां गौतम से कई सवाल भी पूछे गये। किसी ने उन्हें पूछा कि भारतीय टीम चोकर्स हो गयी है और 2011 के बाद एक भी वर्ल्ड कप नहीं जीता।

इसके जबाव में उन्होंने कहा

“मुझे लगता है कि  निरन्तरता सबसे ज्यादा जरूरी है और भारत शायद आईसीसी टूर्नामेंट की सबसे निरंतर टीम है। हमने आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भी खेला ,जहां हम पाकिस्तान से हार गये थे। उससे पहले 2013 में हमने चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। अन्य टीमें भी अच्छा क्रिकेट खेलती हैं।”

महिला क्रिकेट के लिए खुश

भारतीय टीम को 'चोकर्स' कहने वाले को गौतम गंभीर ने दिया करारा जवाब 3

भारतीय महिला टेस्ट ने पिछले कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन किया है। वर्ल्ड कप 2017 में टीम फाइनल तक पहुंची थी वहीं हाल ही में समाप्त हुए वर्ल्ड टी-20 में भी टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। महिला टीम के प्रदर्शन के बारे में दिग्गज बल्लेबाज ने कहा

Advertisment
Advertisment

“मुझे खुशी है कि भारतीय महिला टीम अच्छी तरह से कर रही है, क्योंकि कुछ साल पहले तक कोई भी महिला क्रिकेट को गंभीरता से नहीं लेता था। इसके लिए सभी खिलाड़ियों को क्रेडिट देने की जरूरत है।”

दूसरे टेस्ट में भारत बेहतर

भारतीय टीम को 'चोकर्स' कहने वाले को गौतम गंभीर ने दिया करारा जवाब 4

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम शुक्रवार से दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी। पहले मैच को टीम इंडिया ने 31 रनों से अपने नाम किया था। गंभीर ने उम्मीद जताई है कि दूसरा टेस्ट मैच रोचक होगा। इस बारे में उन्होंने कहा

“मुझे लगता है कि यह एक अच्छी प्रतियोगिता होगी। भारत को पर्थ टेस्ट मैच में काफी आत्मविश्वास मिलेगा, क्योंकि वह सीरीज में 1-0 से आगे हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम हमेशा सावधान रहेंगी क्योंकि भारतीय मजबूत टीम है।”

 

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।