ENG vs IND: कोहली के लिए गौतम का गंभीर बयान, अब मिट सकती है दोनों के बीच की दूरियां 1

भारतीय टीम ने वैसे तो इंग्लैंड दौरे पर अपने 18 खिलाड़ियों का चयन किया है लेकिन इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ 1 अगस्त से शुरू होने जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए हर किसी की नजरें विराट कोहली पर ही टिकी हैं। विराट कोहली के लिए इंग्लैंड का ये दौरा बहुत ही अहम और खास है।

ENG vs IND: कोहली के लिए गौतम का गंभीर बयान, अब मिट सकती है दोनों के बीच की दूरियां 2

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली के लिए पिछला इंग्लैंड का दौरा रहा था शर्मनाक

अब आप सोच रहे होंगे आखिर ऐसा क्या है कि विराट कोहली को लेकर ही खास चर्चा हो रही है तो आपको बता दें कि विराट कोहली इंग्लैंड के 2014 में हुए पिछले दौरे पर बुरी तरह से नाकाम रहे थे विराट कोहली तब इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट की 10 पारियों में केवल 134 रन ही बना सके थे।

ENG vs IND: कोहली के लिए गौतम का गंभीर बयान, अब मिट सकती है दोनों के बीच की दूरियां 3

गौतम गंभीर ने विराट कोहली को कहा दुनिया का बड़ा बल्लेबाज

Advertisment
Advertisment

लेकिन अब विराट कोहली अपनी उसी नाकामी को खत्म करने की कोशिश करेंगे। विराट कोहली मौजूदा भारतीय टीम के सबसे बड़े बल्लेबाज हैं और उनके लिए ये किसी साख की लड़ाई की तरह है। वैसे विराट कोहली को लेकर कई दिग्गज खिलाड़ियों को भरोसा है जिसमें अब गौतम गंभीर का नाम भी जुड़ गया है।

ENG vs IND: कोहली के लिए गौतम का गंभीर बयान, अब मिट सकती है दोनों के बीच की दूरियां 4

कोहली को कुछ साबित करने की नहीं है जरूरत

गौतम गंभीर ने क्रिक बज के साथ बातचीज के दौरान माना कि भले ही कोहली इंग्लैंड में रन नहीं बना सके हो लेकिन वो क्रिकेट के एक महान बल्लेबाज हैं। गौतम गंभीर ने कहा कि “रिकी पोंटिंग की तरह है जो भारत में केवल एक ही इंटरनेशनल शतक लगा सके हैं फिर भी लोग उन्हें महान बल्लेबाज कहते हैं।  आप सिर्फ एक दौरे पर खराब प्रदर्शन के लिए किसी को परिभाषित नहीं कर सकते हैं।

उन्होंने(कोहली) पहले से ही अपने आप को अलग-अलग परिस्थितियों में साबित किया है। तो उन्हें इस बारे में विचार नहीं करना चाहिए कि उन्हें इंग्लिश दौरे पर कुछ साबित करने की जरूरत है।”

ENG vs IND: कोहली के लिए गौतम का गंभीर बयान, अब मिट सकती है दोनों के बीच की दूरियां 5

कोहली हैं दुनिया के टॉप-3 बल्लेबाजों में से एक

गंभीर ने आगे कहा कि “उन्हें खुद इसकी जिम्मेदारी उठानी चाहिए। इसलिए नहीं कि वो कप्तान हैं। इसलिए क्योंकि वो विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं। साथ ही उनसे हर भारतीय को बहुत से रनों की उम्मीद है। वो खुद पर आतिरिक्त दबाव नहीं डाल सकते हैं कि पिछला इंग्लैंड का दौरा अच्छा नहीं रहा था। महत्वपूर्ण तो ये है कि वो पहले से ही खुद को साबित कर चुके हैं।  वो इस समय दुनिया के टॉप-3 बल्लेबाजों में से एक हैं।”

ENG vs IND: कोहली के लिए गौतम का गंभीर बयान, अब मिट सकती है दोनों के बीच की दूरियां 6

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।