पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने कश्मीर पर फिर उगला भारत के खिलाफ आग, गौतम गंभीर ने दिया करारा जवाब 1

विश्व इस समय कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है. लेकिन इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व आलराउंडर शाहिद अफरीदी ने कश्मीर को लेकर दो विवादास्पद ट्वीट भी किया था. अब पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और बीजेपी से सांसद गौतम गंभीर ने शाहिद अफरीदी को एक बार फिर से कश्मीर का राग अलापने पर करारा जवाब दिया है.

शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर अलापा कश्मीर राग

पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने कश्मीर पर फिर उगला भारत के खिलाफ आग, गौतम गंभीर ने दिया करारा जवाब 2

Advertisment
Advertisment

भारत और पाकिस्तान इस समय कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं. इन दोनों देशो में लगातार इसका प्रभाव बढ़ता जा रहा है. लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और आलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी इस समय कश्मीर का राग अलापते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने 15 मई को दो ट्वीट किये. जिसमें पहले में उन्होंने कहा कि

” कश्मीर की असली सुंदरता साहसी कश्मीरियों की वीरता में निहित है. शाहिद अफरीदी फाउंडेशन उनके बलिदानों का सम्मान करते हैं और पाकिस्तान के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का सम्मान करते हैं.”

जिसके बाद एक बार फिर से शाहिद अफरीदी ने दूसरे ट्वीट में कहा कि

” कश्मीरियों की पीड़ा को महसूस करने के लिए धार्मिक विश्वास का एक होना जरुरी नहीं है, बल्कि दिल का सही जगह पर होना जरुरी है.”

जिसके बाद ही अब भारतीय पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर गुस्से में नजर आ रहे हैं. इसी कारण ही उन्होंने ट्वीट के जरिये ही अपना जवाब दिया है.

Advertisment
Advertisment

गौतम गंभीर ने शाहिद अफरीदी को दिया करारा जवाब

गौतम गंभीर

इस तरह लगातार अपने ट्वीट में कश्मीर का जिक्र कर रहे शाहिद अफरीदी को गौतम गंभीर ने भी एक करारा जवाब दिया है. अपने ट्वीट में इमरान खान और बाजवा का जिक्र भी उन्होंने किया. इसके साथ ही बांग्लादेश भी उन्हें याद दिलाया. इस पूर्व भारतीय क्रिकेट और बीजेपी से सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि

” पाकिस्तान के पास 20 करोड़ लोगो की रक्षा के लिए 7 लाख जवान मौजूद हैं. उसके बाद भी 16 साल के बूढ़े शाहिद अफरीदी जैसे लोग 70 साल के कश्मीर की भीख मांग रहे हैं. अफरीदी, इमरान और बाजवा जैसे जोकर भारत और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ जहर उगल सकते हैं. फैसले के दिन तक पाकिस्तान को कश्मीर नहीं मिलेगी. बांग्लादेश याद है ना?”

अफरीदी को हर बार जवाब देते हैं गौतम गंभीर

गौतम गंभीर

ये कोई पहला मौका नहीं है. जब ट्वीटर पर कश्मीर को लेकर शाहिद अफरीदी और गौतम गंभीर के बीच बहस हुई हो. इससे पहले भी कई बार दोनों इस तरह से भिड़ चुके हैं. खास करके जब भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाया था. उस समय भी दोनों ट्वीटर पर जमकर लड़े थे. इसके अलावा खेल के मैदान पर भी दोनों भिड़ते हुए नजर आते थे.