धोनी की लगातार हो रही आलोचना पर अब धोनी के सबसे बड़े दुश्मन माने जाने वाले गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, कहा कुछ ऐसा जीत लिया करोड़ो लोगो का दिल 1
Indian cricket captain Mahendra Singh Dhoni (R) speaks with cricketer Gautam Gambhir during a practice session at the Pallekele International Cricket Stadium in Pallekele on August 6, 2012. Sri Lanka and India play one Twenty20 match in Pallekele on August 7, after India won the five-match one-day international series 4-1. AFP PHOTO/ Ishara S.KODIKARA (Photo credit should read Ishara S.KODIKARA/AFP/GettyImages)

भारतीय टीम से बाहर चल रहे स्टार खिलाड़ी गौतम गंभीर ने महेंद्र सिंह धोनी की हो रही लगातार आलोचना को गलत बताया है. गौतम गंभीर ने कहा है कि हर समय धोनी की आलोचना करना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि जब उनकी तारीफ करनी होती है, तब कोई उनकी सराहना नहीं करता. लेकिन‌ जब कभी थोड़ी भी कमी दिखाई पड़ती है, तो आलोचना करने वालों की लंबी लाइन लग जाती है.

दुसरो की आलोचना करना है आसान-

Advertisment
Advertisment

धोनी की लगातार हो रही आलोचना पर अब धोनी के सबसे बड़े दुश्मन माने जाने वाले गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, कहा कुछ ऐसा जीत लिया करोड़ो लोगो का दिल 2

न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ दूसरे मैच के दौरान धोनी ने 37 गेदों पर 49 रनों की पारी खेली. जो उस मैच के हिसाब से बेहद धीमी थी. इसके बाद धोनी की खूब आलोचना हुई और मैच भारत हार गया. हालाँकि,  गौतम गंभीर ने कहा कि बतौर कप्तान धोनी ने टीम इंडिया और देश को कई यादगार जीत दिलाई है.

गौतम ने कहा, धोनी ने क्रिकेट में बहुत बेहतर किया है. बहुत से खिलाड़ियों ने उनके मुकाबले कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि जब टीम सबसे अच्छा कर रही हो तब कप्तानी करना आसान है. लेकिन खराब दौर में टीम को पटरी पर लाना काफी कठिन काम होता है. धोनी ने ऐसे खराब दौर में टीम की कप्तानी कर टीम को संभाला है.

धोनी की कप्तानी को किया मैंने खूब इंजॉय-

Advertisment
Advertisment

धोनी की लगातार हो रही आलोचना पर अब धोनी के सबसे बड़े दुश्मन माने जाने वाले गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, कहा कुछ ऐसा जीत लिया करोड़ो लोगो का दिल 3

कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के कप्तान गौतम गंभीर ने इसी टीम के साप्ताहिक टीवी शो ‘नाईट क्लब’ में बतौर मेहमान आए थे. इसी दौरान उन्होंने कहा, “धोनी को खराब दौर में लोगों के सहयोग और समर्थन की जरूरत है. गंभीर ने कहा कि धोनी की कप्तानी में क्रिकेट को उन्होंने काफी एन्जाय किया है. धोनी कप्तान बनने के बाद किसी भी परिस्थिति का सामना काफी आसानी से करते थे.”

सहवाग नही धोनी की कप्तानी में आया मजा-

धोनी की लगातार हो रही आलोचना पर अब धोनी के सबसे बड़े दुश्मन माने जाने वाले गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, कहा कुछ ऐसा जीत लिया करोड़ो लोगो का दिल 4

गंभीर ने कहा कि सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग और एमएस धोनी की कप्तानी में उन्होंने काफी क्रिकेट खेली, लेकिन‌ सबसे ज्यादा मजा उन्हें धोनी की कप्तानी में आया. गंभीर ने कहा कि पूरे मैच के दौरान धोनी काफी शांत रहते थे। यह एक काफी अच्छी चीज है.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...