gautam-gambhir-troll-hero-cultur

टीम इंडिया के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इन दिनों कमेंट्री कर रहे हैं और कई मैचों में भी कमेंट्री कर चुके हैं। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी वो अक्सर सोशल मीडिया या फिर इंटरव्यू के जरिए टीम या खिलाड़ियों पर निशाना साधते रहते हैं।

हाल ही में उन्होंने फैंस को निशाने पर लेते हुए हिरो कल्चर को खत्म करने की दरख्वास्त की है। हालांकि हीरो कल्चर पर बात करने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लगातार ट्रोल करने लगे हैं।

Advertisment
Advertisment

हीरो कल्चर पर भड़के गौतम गंभीर

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इन दिनों हीरो कल्चर को अपने निशाने पर लेते हुए फैंस से रिक्वेसट कर रहे हैं। उन्होंने इस पर बयान देते हुए विराट कोहली और एम एस धोनी पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा है कि ये क्रिकेट के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं है।

उन्होंने कहा कि अगर हम किसी को पूजते हैं तो उससे दूसरे खिलाड़ियों का मनेबल टूट जाता है और वो आगे नहीं बढ़ पाते हैं। उन्होंने इस दौरान विराट कोहली के 71वें शतक और वर्ल्ड कप 2011 में एमएस धोनी को क्रेडिट देने पर अपनी नाराजगी भी जताई।

बता दें कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने वर्ल्ड कप 2011 में 122 गेंदें खेलते हुए 97 रनों की अहम पारी खेली थी। उनकी इस हीरो कल्चर पर दिए बयान के बाद फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ज्यादा आलोचना करते हुए ट्रोल कर रहे हैं।

कई बार कर चुके हैं जिक्र

यह कोई पहली बार नहीं है, इससे पहले भी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कई बार हीरो कल्चर पर अपनी भड़ास निकाली है।

Advertisment
Advertisment

उन्होंने इस पर बात करते हुए पहले विराट कोहली तो निशाने पर लेते हुए कहा कि जब विराट कोहली ने टी-20 मैच में शतक जड़ा तब किसी ने भी भुवनेश्वर कुमार के उसे शानदार स्पेल की बात नहीं की।

वहीं वर्ल्ड कप 2011 में अपनी 97 रनों की पारी को योद करते हुए कहा था कि साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप में अपनी 97 रनों की पारी को याद करते हुए कहा कि इस टूर्नामेंट के लिए बार बार एम एस धोनी को ही क्रेडिट दिया जाता है। हीरो कल्चर पर रोक लगाने की बात पर फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

फैंस ने किया ट्रोल