राम रहीम के गुंडों के आतंक के बाद राम रहीम पर गौतम गंभीर ने किया कटाक्ष, दे डाली ये तीखी प्रतिक्रिया 1

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को साध्वी से रेप केस में 15 साल बाद दोषी करार दिए जाने के बाद बलात्कारी बाबा राम रहीम के समर्थकों और अनुनायियों ने जमकर उत्पात मचाया. हरियाणा और पंजाब में हुई हिंसा में अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 250 से ज्यादा लोग घायल हैं. मृतकों में 29 पंचकूला से और 2 सिरसा से हैं. कई खिलाड़ियों ने और नामचीन लोगों ने इस विवाद पर ट्वीट कर शान्ति की अपील की. गौतम गंभीर ने ट्वीट कर हमले की कड़ी निंदा कर खूब खरी खोटी सुनाई.

राम, रहीम क्या सोच रहे होंगे-

Advertisment
Advertisment

दंगो के बाद पंजाब के मनसा, बठिंडा, पटियाला, फजिल्का व फिरोजपुर शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. इन जगहों पर डेरा सच्चा सौदा के समर्थक सीबीआई के फैसले का इंतजार कर रहे थे. फैसला आते ही यह हिंसा पर उतारू हो गए. गंभीर ने ट्वीट किया, “यह सोचकर आश्चर्य हो रहा है, कि राम और रहीम, इंसान और उसके बुरे कर्मों के बारे में आज क्या सोच रहे होंगे. यह धर्म की मार्केटिंग का एक स्पेशल केस है.”

गंभीर रखते हैं बेबाकी से राय-

राम रहीम के गुंडों के आतंक के बाद राम रहीम पर गौतम गंभीर ने किया कटाक्ष, दे डाली ये तीखी प्रतिक्रिया 2

Advertisment
Advertisment

गौतम गंभीर राष्ट्रीय हितों और लोगों से जुड़े मुद्दों को बख़ूबी उठाते हैं. वह इससे पहले भी कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रख चुके हैं. चाहें वह बोलने की आजादी का मुद्दा हो या कश्मीर में सेना व पत्थरबाजी का मुद्दा हो. इस मुद्दे पर हरियाणा सरकार की इस पूरे मामले नाकामी साफ़ तौर पर उजागर हुई. धारा 144 लगी होने के बावजूद इतने लोग एक जगह इक्कट्ठा हुए. एतिहातन नोएडा, हरियाणा के कई जिलों के स्कूल, कॉलेज बंद करने के आदेश दिए गये.

सहवाग ने भी किया था ट्वीट-

पूरे दिन इस संघर्ष के बाद टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग ने ट्वीट कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. वीरू ने कहा, ‘सभी लोगों से अपील करता हूं कि संयम और शांति बनाए रखें.’

हालांकि लोगों ने वीरेन्द्र सहवाग से कहा कि सभी मुद्दों में ट्वीट करने वाले आप ने इस मुद्दे पर ट्वीट करने में इतनी देर लगा दी.

वर्ल्डकप जिताने में अहम् भूमिका-

राम रहीम के गुंडों के आतंक के बाद राम रहीम पर गौतम गंभीर ने किया कटाक्ष, दे डाली ये तीखी प्रतिक्रिया 3

गौतम गंभीर आजकल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वह साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आए थे. वह अबतक 58 टेस्ट की 104 पारियों में 41.96 की औसत से 4,154 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 9 शतक बनाए हैं.

वहीं वनडे में वह 2013 के बाद से वापसी नहीं कर सके हैं. वह अब तक 147 वनडे मैचों की 143 पारियों में 39.68 की औसत से 5,238 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 11 शतक और 34 अर्धशतक लगाए हैं. गौतम गंभीर ने 2011 वर्ल्डकप जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...