विकास की कहानी को गौतम गंभीर ने स्कूली बच्चो के किताब में शामिल करने की सलाह, जाने कौन है ये विकास 1

भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर सामाजिक मुद्दों से जुड़े अक्सर ट्वीट करते रहते हैं. अब गौतम गंभीर ने मशहूर शेफ विकास खन्ना की कहानी को स्कूलों की किताबों में देने के लिए कहा है. गौतम गंभीर ने ट्वीट कर शेफ विकास की कहानी को एक शानदार कहानी बताया है.

दरसल गौतम गंभीर ने शेफ विकास की कहानी को स्कूल की किताबों में देने के लिए इसलिए कहा है, क्योंकि उनकी ये कहानी थोड़ा अलग है. शेफ विकास भारत के मशहूर शेफ हैं. भारत के जायके को विकास ने दुनिया भर में पहचान दिलायी है. वह हिन्दू धर्म के होने के बावजूद रमजान महीने में रोज़ा रखते हैं.

Advertisment
Advertisment

गंभीर ने ट्वीट कर ये कहा 

गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए कहा ”अविश्वसनीय कहानी. शानदार रहेगा अगर विकास को मुस्लिम परिवार द्वारा बचाये जाने की कहानी को हमारे स्कूल की किताबों में जगह दी जाती है, या कम से कम स्कूल की असेम्बली में ही शामिल किया जाए.”

इस वजह से गौतम गंभीर ने ऐसा कहा 

Advertisment
Advertisment

जब दिसंबर 1992 में दंगे भड़के थे उस वक्‍त विकास मुंबई के सीरॉक शेराटन में ट्रेनिंग ले रहे थे. वह कई दिनों तक होटल में ही कैद रहे. कर्फ्यू की वजह से होटल का स्‍टाफ न तो बाहर जा पा रहा था और न ही अंदर आ पा रहा था. एक दिन विकास ने सुना कि घाटकोपर में दंगों की वजह से हालात बेकाबू हो गए हैं और कई लोग घायल हो गए हैं. इस दौरान उन्हें अपने उस भाई की चिंता होने लगी जो उसी इलाके में रहता था. उन्‍हें वहां जाने का रास्‍ता नहीं मालूम था, लेकिन फिर भी वे घाटकोपर की तरफ निकल पड़े थे.

विकास की कहानी को गौतम गंभीर ने स्कूली बच्चो के किताब में शामिल करने की सलाह, जाने कौन है ये विकास 2

रास्ते में एक मुस्लिम परिवार ने आगे न जाने की सलाह दी और उन्‍हें घर के अंदर कर लिया. तभी उस परिवार के घर में भीड़ आ गयी और उनसे पूछने लगे कि ये लड़का कौन है. तब परिवार ने भीड़ को बताया ये हमारा बेटा है. फिर भीड़ वहां से चली गई.

इसके बाद विकास ने कई ऊँचाइयों को छुआ. मगर इस दौरान उस परिवार का धन्यवाद देने के लिए उन्हें ढूंढते रहे, लेकिन वो नही मिले. वह तब से उस परिवार को धन्यवाद देने के लिए हर रमजान महीने में रोज़ा रखते है. हालांकि अब वह परिवार मिल गया है. जिसकी जानकारी शेफ विकास ने सोशल मीडिया के जरिए दी है.