गौतम गंभीर

आईपीएल में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज हमेशा अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं. केकेआर के इस सीजन में खराब प्रदर्शन के चलते गौतम गंभीर कई बार नाराजगी जता चुके हैं. एक बार फिर गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है इस बार उन्होंने अपने निशाने पर केकेआर टीम मैनेजमेंट को लिया है. गौतम गंभीर ने टीम मालिकों के एक फैसले की कड़ी आलोचना की है. दरअसल गौतम गंभीर ने सूर्यकुमार यादव को रिलीज करना केकेआर की बड़ी भूल बताया है.

गौतम गंभीर का केकेआर पर एक और बड़ा बयान

गौतम गंभीर

Advertisment
Advertisment

गौतम गंभीर ने इस बार सूर्यकुमार यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है. कभी गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर के टीम के उपकप्तान रहे सूर्यकुमार यादव को साल 2018 में केकेआर ने टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. गौतम गंभीर ने टीम मालिकों के इस फैसले को बिल्कुल बेतुका बताया है. गौतम गंभीर का कहना हैं कि केकेआर को पिछले 12 सालों में जो सबसे बड़ा नुकसान हुआ है वो है टीम से सूर्यकुमार यादव का जाना.

गौरतलब है कि आईपीएल के इस सीजन में केकेआर की टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है. टीम को 5 मुकाबलों में से 4 में हार और 1 में जीत मिली है. यही कारण है कि गौतम गंभीर टीम के खराब प्रदर्शन के चलते आए दिन कोई ना कोई बनाय देते रहते हैं. गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने तीन बार आईपीएल का खिताब जीता है.

कभी केकेआर का हिस्सा थे सूर्यकुमार यादव

गौतम गंभीर

 

Advertisment
Advertisment

सूर्यकुमार यादव ने साल 2012 में मुंबई इंडियंस की ओर से ही आईपीएल के सफर की शुरुआत की. पहले सीजन में उन्हें केवल एक ही मैच खेला था. हालांकि वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे. इसके बाद वह अगले सीजन में खेले नहीं थे. साल 2014 में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा था.

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए चार सीजन तक खेलने के बाद उन्होंने साल 2018 में मुंबई इंडियंस में वापसी की. साल 2018 में उनकी मुंबई इंडियंस में वापसी हो गई. उस साल के ऑक्शन में मुंबई ने 3.2 करोड़ रुपए में खरीदा था. वह उस साल के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी थे.

इयोन मोर्गन की कप्तानी पर भी गंभीर ने उठाए थे सवाल

गौतम गंभीर

इससे पहले गौतम गंभीर ने केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन की कप्तानी को लेकर भी तीखी प्रतिक्रिया दी थी. गौतम गंभीर ने यहां तक कह दिया था कि अच्छा है कि कोई भारतीय केकेआर का कप्तान नहीं है वरना सोशल मीडिया पर बवाल हो जाता.

गंभीर का इशारा दिनेश कार्तिक की ओर था जिन्होंने आईपीएल 2020 के बीच में ही कप्तानी छोड़ दी थी. ऐसा कहा जाता है कि कार्तिक पर टीम मालिकों का दबाव था जिसके चलते उन्होंने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. हालांकि कुछ दिन पहले कार्तिक ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा था कि ये उनका खुद का फैसला था.