इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में पहली बार खेल रही लखनऊ सुपरजॉयंट्स का जबरदस्त प्रदर्शन रहा। उन्होंने लीग स्टेज में कमाल के प्रदर्शन के दम पर प्लेऑफ में जगह बनायी, मेंटॉर गौतम गंभीर अपनी टीम के प्रदर्शन से किसी ना किसी तरह से फाइनल पर नजरें गड़ाए बैठे थे। अपने मार्गदर्शन में वो पहले ही सीजन में खिताब को कब्जाने का सपना देख रहे थे।
लखनऊ सुपरजॉयंट्स की हार पर गौतम हुए गंभीर
लेकिन गौतम गंभीर का ये सपना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने तोड़ दिया। जहां बुधवार को लखनऊ सुपरजॉयंट्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14 रन से हरा दिया। इसके साथ ही गौतम गंभीर के पहले ही सीजन खिताब जीतने के अरमानों को झटका लगा।
कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन में लखनऊ सुपरजॉयंट्स और आरसीबी के बीच एलिमिनेटर मैच खेला गया। इस मैच में आरसीबी ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए लखनऊ को मात देकर उन्हें निराश होने पर मजबूत कर दिया।
मैच के बाद कप्तान राहुल को घूरते आए नजर
गौतम गंभीर ने इस टीम में गजब की ऊर्जा का संचार किया था। जो अपनी देखरेख में टीम को आगे ले जा रहे थे, लेकिन एलिमिनेटर मैच में उनकी टीम की इस रफ्तार पर पूरी तरह से ब्रेक लग गया।
लखनऊ सुपरजॉयंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर इस मैच में हार के बाद काफी निराश दिखे। इसी बीच सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसमें गंभीर केएल राहुल को घूरते हुए दिख रहे हैं।
गंभीर के रिएक्शन पर ट्वीटर पर मजेदार प्रतिक्रियाएं
इस तस्वीर में साफ देखा जा रहा है कि गंभीर केएल राहुल को फटकार लगा रहे हैं। वहीं केएल राहुल सिर झुकाएं उनकी बातें सुन रहे हैं। इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर आने के बाद गौतम गंभीर के रिएक्शन को लेकर खूब प्रतिक्रिया आ रही हैं।
आईपीएल के इस मैच के खत्म होने के बाद गौतम गंभीर और केएल राहुल की ये तस्वीर कैमरे में कैद होने के बाद देखते ही देखते सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई। जिसके बाद फैंस के मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।
देखिए कैसे आ रहे हैं फैंस के रिएक्शन
Gautam Gambhir and KL Rahul had a little chat after the game. pic.twitter.com/eSNmxcFiT0
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 25, 2022
Caption contest pic.twitter.com/6wzLOA4u18
— Gabbbar (@GabbbarSingh) May 25, 2022
Aur kitna deep leke jaana hai match tumko? 22 over tak? pic.twitter.com/MjQSvE2xPZ
— Sagar (@sagarcasm) May 25, 2022
Even after great Play
Gambhir :Gazab beizzati ki gayi hai pic.twitter.com/NkzcFtIRh9— Manoj Peerala (@MPeerala) May 25, 2022