सच्चा देशभक्त: एक बार फिर दिखाई गंभीर ने देशभक्ति 2011 विश्वकप को लेकर युवराज को लगाया फटकार किया ये सनसनीखेज खुलासा 1
Indian cricketers Gautam Gambhir (R) and Yuvraj Singh celebrate their team victory during the second one-day international cricket match between India and New Zealand at The Sawai Mansingh Stadium in Jaipur on December 1, 2010. India beat New Zealand by eight wickets. AFP PHOTO/RAVEENDRAN (Photo credit should read RAVEENDRAN/AFP/Getty Images)

भारत ने 2011 में दूसरी बार वर्ल्ड कप पर कब्ज़ा किया था. वर्ल्ड कप के फाइनल भारत के हीरो गौतम गंभीर(97) और महेंद्र सिंह धोनी (94) थे. दो महान बल्लेबाजों की इस साहसिक पारी की वजह से ही भारत वर्ल्ड कप जीतने में सफल रहा था. हाल में ही गौतम गंभीर ने आज तक के शो में इंटरव्यू दिया था, जहाँ उन्होंने बताया की किस वजह से वो फाइनल में वो इतना अच्छा प्रदर्शन कर सके.

मुझे मेरे देश के लिए वर्ल्ड कप जीतना जरूरी था 

Advertisment
Advertisment

सच्चा देशभक्त: एक बार फिर दिखाई गंभीर ने देशभक्ति 2011 विश्वकप को लेकर युवराज को लगाया फटकार किया ये सनसनीखेज खुलासा 2

वर्ल्ड कप फाइनल के हीरो रहे गौतम गंभीर ने हाल मे ही आज तक में इंटरव्यू दिया था. जहाँ उन्होंने वर्ल्ड कप के फाइनल के दौरान अपने प्रदर्शन को लेकर बात की.

विक्रांत गुप्ता को इंटरव्यू देते हुए गौतम गंभीर ने वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को लेकर बात करते हुए कहा कि,

हाँ! टीम के कुछ खिलाड़ी सचिन के लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहते थे, वही मेरे लिए ये मैच मेरे लिए देश के लिए जीतना था. ये मेरे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा थी. मेरे लिए किसी भी खिलाड़ी के लिए वर्ल्ड कप जीतने से ज्यादा जरूरी मेरे देश के लिए जीतना ज्यादा जरूरी था.”

युवराज सिंह ने दिया था बयान 

Advertisment
Advertisment

सच्चा देशभक्त: एक बार फिर दिखाई गंभीर ने देशभक्ति 2011 विश्वकप को लेकर युवराज को लगाया फटकार किया ये सनसनीखेज खुलासा 3

आप को बता दे ये बयान सचिन ने दिया था. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि,”मेरे लिए मेरी बीमारी से ज्यादा सचिन के लिए वर्ल्ड कप जीतना ज्यादा जरूरी था. हम उनके वर्ल्ड कप जीतना चाहते थे.”

आप को बता दे कि युवराज सिंह उस समय कैंसर से जूझ रहे थे, इसके बाद भी उन्होंने वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था.

सचिन का था सपना

सच्चा देशभक्त: एक बार फिर दिखाई गंभीर ने देशभक्ति 2011 विश्वकप को लेकर युवराज को लगाया फटकार किया ये सनसनीखेज खुलासा 4

सचिन कई बार इंटरव्यू के दौरान ये बात कह चुके है कि,” उनके लिए वर्ल्ड कप जीतना हमेशा से ही एक सपना रहा है. वो हमेशा से ही एक बार वर्ल्ड कप जीतना चाहते थे.”