ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद भड़के सुनील गावस्कर, विराट कोहली की इस गलती को ठहराया जिम्मेदार 1

भारतीय टीम की पहले टी-20 में हार के बाद टीम की काफी आलोचना हो रही है. भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने टीम की हार ठिकड़ा विराट कोहली पर फोड़ा है. बता दें, पहले टी-20 में भारत चार रन से हार गया. जिसके बाद विराट के कई फैसले पर काफी सवाल उठ रहे हैं.

गावस्कर ने कहा विराट नंबर तीन पर ही खेलें 

पूर्व भारतीय कप्तान होने के साथ साथ अपने जमाने के धाकड़ सलामी बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए न उतरने के फैसले को हार की असली वजह माना है. गावस्कर ने कहा कि विराट के नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए न उतरने के फैसला समझ से परे है.

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद भड़के सुनील गावस्कर, विराट कोहली की इस गलती को ठहराया जिम्मेदार 2

उन्होंने कहा,

” टीम में नंबर 3 की पोजिशन सॉलिड बल्लेबाज की होती है और इस लिहाज से उस ऑर्डर के लिए विराट परफेक्ट हैं. मैच में सिचुएशन चाहे जैसी भी हो उन्हें उसी ऑर्डर पर बल्लेबाजी के लिए उतरना चाहिए. अगर एक्सपेरिमेंट करना ही है तो दूसरे बल्लेबाजों के बैटिंग ऑर्डर से करें. लेकिन, नंबर 3 की पोजिशन पर टीम के अहम बल्लेबाज का ही हक होना चाहिए.”

केएल राहुल पर जमकर बरसे सुनील गावस्कर 

केएल राहुल के आउट होने के बाद सुनील गावस्कर कॉमेंट्री कर रहे थे. उन्होंने भी कहाकि जब प्रति ओवर करीब 11 रन के हिसाब से रन बनाने हों तो ‘इनफॉर्म’ विराट कोहली को ये जिम्मेदारी निभानी चाहिए थी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद भड़के सुनील गावस्कर, विराट कोहली की इस गलती को ठहराया जिम्मेदार 3

Advertisment
Advertisment

विराट हमेशा टीम के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हैं. टीम पर दबाव था. गावस्कर ने कहाकि अभी तो ये सीरीज की शुरूआत है. सीरीज जीतने के बाद इस तरह के प्रयोग फिर भी किए जा सकते हैं लेकिन सीरीज के शुरू में ये प्रयोग किसी मतलब का नहीं है. उन्होंने तो ये भी कहाकि उनकी इस गलती के बाद भारत अगर मैच जीत भी जाए तो उनका ये प्रयोग सही नहीं ठहराया जा सकता है.

इस वजह से दिग्गज कोहली को नंबर तीन पर खेलने को कह रहें हैं 

इंटरनेशनल टी-20 में विराट कोहली ने अपने 77 फीसदी रन नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए बनाए हैं. टी-20 इंटरनेशनल करियर में नंबर 3 पर उनका बैटिंग ऑसत 57.75 का है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये औसत नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए बढ़कर 65.66 का हो जाता है जबकि ऑस्ट्रेलिया में ये औसत बढ़कर 84 का हो जाता है, जो कि भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर किसी भी देश के मुकाबले सबसे ज्यादा है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद भड़के सुनील गावस्कर, विराट कोहली की इस गलती को ठहराया जिम्मेदार 4

नंबर 4 पर विराट का औसत है खराब 

दूसरी ओर, नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली का टी-20 इंटरनेशनल करियर में औसत केवल 33.12 का रह जाता है. अगर अगले मैच में भी टीम ये गलती करेगी तो शायद भारत को ये सीरीज गवानी पर जाए. टीम अगले मैच में बदलाव कर सकती है. अगले मैच में राहुल की टीम से छूट्टी भी हो सकती है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद भड़के सुनील गावस्कर, विराट कोहली की इस गलती को ठहराया जिम्मेदार 5

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.