विराट कोहली हुए इस बुरी आदत का शिकार, लगातार दूसरी बार मैदान पर की ये हरकत, गवास्कर हुए लाल 1

भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे मैच में भारत की हार हुई. यह हार उतना महत्त्व नही रखती जितना कि ऑस्ट्रेलिया की जीत. ऑस्ट्रेलिया एक जीत की अदद तलाश में था. वह बाहर लगातार 14 मुकाबले गवां चुका था (12 हार, 2 बेनतीजा) ऐसे में चौथे मैच में मिली जीत से ऑस्ट्रेलिया का आत्मविश्वास जरूर लौटा होगा. भारत ने यह मुकाबला बेहद करीब जाकर हारा. इस मैच में  एक रनआउट मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ.

ऑस्ट्रेलिया भारत सीरीज में मिली चौथी हार के बाद हिंदी का प्रतिष्ठित अखबार दैनिक जागरण में पूर्व खिलाड़ी सुनील  गावस्कर का एक लेख छपा, जिसमे गावस्कर ने मैच को लेकर अपनी बात कही साथ ही विराट कोहली की एक बुरी आदत को भी रेखांकित किया.

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलियाई टीम वार्नर के बड़े स्कोर पर निर्भर –

विराट कोहली हुए इस बुरी आदत का शिकार, लगातार दूसरी बार मैदान पर की ये हरकत, गवास्कर हुए लाल 2

गावस्कर ने लिखा,बेंगलुरु वनडे ने यह बताया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम किस तरह से डेविड वार्नर के बड़े स्कोर पर निर्भर है. अपने सौवें वनडे में खेलते हुए वार्नर ने लाजवाब शतक लगाया और एरोन फिंच के साथ उनकी सलामी साझेदारी ने टीम के लिए 300 से अधिक रन हासिल करने की राह तैयार की. फिंच के शतक के बावजूद यह टीम अपने पिछले वनडे में ऐसा करने से चूक गई थी.

ऑस्ट्रेलिया टीम में नही बचा है कोई बल्लेबाज-

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली हुए इस बुरी आदत का शिकार, लगातार दूसरी बार मैदान पर की ये हरकत, गवास्कर हुए लाल 3

गावस्कर ने स्मिथ को मध्क्रम की रीढ़ बताया और उनके बाद आने वाले बल्लेबाकोण को निशाने पर लेते  हुए कहा,

स्मिथ ने अभी तक सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी की है, लेकिन तीन अंकों में पहुंचने में वे असमर्थ रहे, जो जीत और हार के बीच अंतर पैदा करता है. इसके बाद बल्लेबाजी क्रम में आने वाले बल्लेबाजों का पूरा सम्मान करते हुए मैं कहना चाहूंगा, कि बाद के क्रम में कोई भी ऐसा नजर नहीं आता जिनकी बदौलत टीम आखिरी दस ओवरों में गेंदबाजों को निशाने पर लेते हुए 100 से अधिक रन कूटकर भारत से मैच छीन ले जाए.”

विराट की आदत एक बार फिर ले डूबी-

विराट कोहली हुए इस बुरी आदत का शिकार, लगातार दूसरी बार मैदान पर की ये हरकत, गवास्कर हुए लाल 4

गावस्कर अनुसार, विराट कोहली ने दिखाया है कि वह तेजी से सीखते है, लेकिन यहां उन्होंने वही गलती दोहराई जिसकी वजह से वह ईडन गार्डेंस में शतक से चूक गए थे. विकेट के सामने वह शानदार स्ट्रोक खेलते हैं, ऐसे में थर्ड मैन की तरफ गेंद को धीरे से भेजने की उनकी रणनीति को समझना मुश्किल है, खासकर उस वक्त जब गेंद शरीर के बेहद करीब रहती है.

वह हमेशा एक रन चुराने की कोशिश में रहते हैं. दूसरे छोर पविराट कोहली हुए इस बुरी आदत का शिकार, लगातार दूसरी बार मैदान पर की ये हरकत, गवास्कर हुए लाल 5र खड़े बल्लेबाज पर इससे दबाव बनता है. यही कारण रहा कि जब उन्होंने गेंद को कट करके बैववर्ड प्वॉइंट की तरफ भेजा तो रोहित शर्मा तुरंत रन के लिए दौड़ पड़े.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...