CWC 2019: शिखर धवन होते हैं बाहर तो गावस्कर, पीटरसन और गंभीर ने बताया उनका रिप्लेसमेंट 1

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में चोटिल हो गये थे। उनके अंगूठे में चोट लगी थी और इसी वजह से वह तीन हफ्ते के लिए विश्व कप से बाहर हो गये हैं। बीसीसीआई ने अभी कहा है कि धवन के फिट होने के इंतजार किया जाएगा और किसी खिलाड़ी को उनकी जगह इंग्लैंड नहीं भेजा जायेगा। हालाँकि, इसके बावजूद पूर्व क्रिकेटरों ने रिप्लेसमेंट के लिए अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के बारे में बताया है।

सुनील गावस्कर

CWC 2019: शिखर धवन होते हैं बाहर तो गावस्कर, पीटरसन और गंभीर ने बताया उनका रिप्लेसमेंट 2

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर चाहते हैं कि अगर शिखर धवन बाहर होते हैं तो उनकी जगह ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया जाये। पंत विश्व कप के लिए स्टैंड बाई क्रिकेटर भी हैं। उन्होंने इंडिया टुडे से कहा

“यह ऋषभ पंत को होना चाहिए है। वह आईपीएल में हॉट फॉर्म में चल रहे हैं। वह शायद यह दिखाना चाहेंगे कि वह पहली बार में ही विश्व कप टीम में चयन के हकदार थे। लेकिन अगर शिखर और डॉक्टरों का कहना है कि वह अगले 18 दिनों में फिट हो सकते हैं, तो मैं उनका इंतजार करूंगा।”

केविन पीटरसन

CWC 2019: शिखर धवन होते हैं बाहर तो गावस्कर, पीटरसन और गंभीर ने बताया उनका रिप्लेसमेंट 3

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन भी चोटिल शिखर धवन की जगह ऋषभ पंत को भारतीय टीम में देखना चाहते हैं। धवन के चोटिल होने की खबर के तुरंत बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा

“शिखर विश्व कप के बाहर। जितनी जल्दी हो सके पंत को विमान पर चढ़ाओ। केएल राहुल ओपनिंग करें और चौथे नंबर पर पंत।”

Advertisment
Advertisment

गौतम गंभीर

CWC 2019: शिखर धवन होते हैं बाहर तो गावस्कर, पीटरसन और गंभीर ने बताया उनका रिप्लेसमेंट 4

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर पीटरसन और गावस्कर की बात से इत्तेफाक नहीं रखते और वह विश्व कप टीम ममे अंबाती रायडू को देखना चाहते हैं। स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में गंभीर ने कहा

अगर अंबाती रायडू अगर शिखर धवन के बाहर होने के बाद टीम में शामिल नहीं होते हैं तो उनका करियर खत्म हो जायेगा। वनडे में उनका औसत 45 है और उस औसत के साथ विश्व कप का हिस्सा नहीं होना बहुत निराशाजनक है।”