आरसीब-सीएसके मुकाबले से पहले धोनी और कोहली की तुलना करते हुए सुनील गवास्कर ने इन्हें बताया दोनों में बेहतर कप्तान 1

इण्डियन प्रीमियर लीग का 24वां मुकाबला आज,यानि 25 अप्रैल को विराट कोहली के कप्तानी वाली राॅयल चैंलर्स बंगलौर और महेन्द्र सिहं धोनी के कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। होने वाले इस रोमांचक मुकाबले का आयोजन बंगलौर के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा। ऐसे में इस महामुकाबले को देखने को लिए पूरी दुनिया क्रिकेट प्रंशसकों की नजर इस मैच पर रहेगी।

गुरु शिष्य की तरह दोनो का रिश्ता

Advertisment
Advertisment

आरसीब-सीएसके मुकाबले से पहले धोनी और कोहली की तुलना करते हुए सुनील गवास्कर ने इन्हें बताया दोनों में बेहतर कप्तान 2

टाइम्स आॅफ इंडिया को लिखे लेख में गावस्कर ने कहा है कि महेन्द्र सिंह धोनी और विराट कोहली के टीम के बीच होने वाला मुकाबला कुछ हद तक गुरू और शिष्य के टीम के बीच होने वाले मुकाबले की तरह रहेगा. यहां वह धोनी को गुरू और कोहली को शिष्य के तौर पर देख रहे हैं. अपनी इस बात को कहते हुए गावस्कर ने कहा कि जब विराट ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट में कदम रखा था, तो उस वक्त धोनी कैप्टन बन चुके थे।

माही की इन खूबियों को बता गए गावस्कर

आरसीब-सीएसके मुकाबले से पहले धोनी और कोहली की तुलना करते हुए सुनील गवास्कर ने इन्हें बताया दोनों में बेहतर कप्तान 3
photo credit : Getty images

गावस्कर ने अपने लेख में धोनी के बारे में लिखते हैं कि,

Advertisment
Advertisment

“वह मैदान पर कभी अपना आपा नहीं खोते हैं। इसीलिए पूरी दुनिया उन्हें कैप्टन कूल कहती है। गेंदबाज के विकेट लेने के अलावा उनके चेहरे के भाव मुश्किल से ही किसी ने बदलते हुए देखा हो। गलत थ्रो या मिसफिल्ड पर किसी खिलाड़ी को घूरना अलग बात है, पर रन लगने या फिर किसी खिलाड़ी  द्वारा कैच ड्राॅप होने पर माही किसी को ज्यादा कुछ नहीं कहते हैं।”

कोहली के इन कमियों को किया उजागर

आरसीब-सीएसके मुकाबले से पहले धोनी और कोहली की तुलना करते हुए सुनील गवास्कर ने इन्हें बताया दोनों में बेहतर कप्तान 4

वहीं दूसरी तरफ कोहली को लेकर अपने लेख के माध्यम से गावस्कर ने कहा कि,

“कोहली अपनी भावनाओं पर धोनी की तरह काबू नहीं रख पाता है। इसे आप टीवी पर साफ तौर पर देख सकते हैं। हालांकि गावस्कर के हिसाब से कप्तानी की बागडोर संभालने के बाद कोहली के अन्दर मानसिक तौर पर काफी बदलाव आए हैं।”