टी20

क्रिकेट जगत के धाकड़ टी20 में भी नाम कमाने वाले और अपने बल्ले से गेंदबाजो में खौफ बनाने वाले ये तीन बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, और भारत के सिक्सर किंग युवराज सिंह अपने छक्कों के लिए मशहूर हैं. और जब ऐसे दिग्गजों की जोड़ी किसी टी20 लीग में एक साथ देखने को मिल जाये तो क्रिकेट फैंस के लिए ये सबसे सुनहरा मौका होगा. ऐसी ही न्यूज़ आई है ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न से,ये तीनो दिग्गज एक साथ टी20 लीग में खेलते नजर आ सकते हैं. मेलबर्न की एक क्रिकेट क्लब ने ऐसा दावा किया है.

एक साथ खेलते नजर आ सकते हैं युवी, गेल और डिविलियर्स जैसे दिग्गज

टी20 में एक साथ इस टीम से खेलते नजर आ सकते हैं युवराज, गेल और डिविलियर्स जैसे दिग्गज खिलाड़ी, पूरी हो चुकी है तैयारी 1

Advertisment
Advertisment

मेलबर्न के ईस्टर्न क्रिकेट एसोसिएशन (ईसीए) में खेलने वाले मुलग्रेव क्रिकेट क्लब ने कहा है कि वे ब्रायन लारा और एबी डीविलियर्स के अलावा कुछ अन्य दिग्गज खिलाड़ियों के साथ इस बारे में बातचीत कर रहे हैं।

मुलग्रेव क्लब के अध्यक्ष मिलन पुलेनयेगम ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा,

‘हमने दिलशान से बात कर ली है, सनथ जयसुर्या और उपुल थरंगा को भी मना लिया है। अब हम कुछ अन्य संभावित खिलाड़ियों के साथ भी संपर्क में हैं। हम क्रिस गेल और युवराज से भी बातचीत कर रहे हैं और इस पर लगभग 85 से 90 प्रतिशत काम हो चुके हैं।’

दिलशान की वजह से इस क्लब के कोच बने हैं जयसूर्या

टी20 में एक साथ इस टीम से खेलते नजर आ सकते हैं युवराज, गेल और डिविलियर्स जैसे दिग्गज खिलाड़ी, पूरी हो चुकी है तैयारी 2

इसी महीने चार जून को क्लब मुलग्रेव ने जयसूर्या को मुख्य कोच के रूप में अपने साथ जोड़ा था। मुलग्रेव के अध्यक्ष मालिन पुलेनयेगम ने कहा था,

Advertisment
Advertisment

‘दिलशान ने हमारे लिए रास्ता खोला और यह हमारे लिए शानदार मौका है। हमें इस पर काम करना था और एक समझौता करना था। हमने ऐसा किया। यह हमारे युवा खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के स्तर को समझने का बेहतरीन अवसर है।’

वहीं, दिलशान ने हाल ही में मुल्ग्रेव क्लब की ओर से छह टी-20 मैच खेले थे और 132 रन बनाए थे। लेकिन उनकी टीम हार गयी थी.

एक रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने 51 वर्षीय जयसूर्या को यह पद संभालने के लिए मनाया. दिलशान और इस साल के शुरू में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले श्रीलंका के उनके साथी उपुल थरंगा मुलग्रेव क्लब की तरफ से खेलेंगे. जयसूर्या श्रीलंका की विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे. उन्होंने 110 टेस्ट और 445 वनडे मैच खेले हैं।

ये भी पढ़े: आईसीसी ने घोषित किया टी-20 विश्व कप का शेड्यूल, यूएई में 17 अक्टूबर से होगा शुरू