क्रिस गेल

क्रिकेट के महाकुंभ एकदिवसीय विश्व कप के शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा हैं. दुनियाभर के खेल प्रेमी टकटकी लगाये वर्ल्ड कप के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. आगामी विश्व कप के लिए विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम और मेजबान इंग्लैंड क्रिकेट टीम को जीत का सबसे प्रबल और मुख्य दावेदार माना जा रहा हैं.

भले ही टीम इंडिया और इंग्लैंड को विश्व कप के लिए फेवरेट बताया जा रहा हो, लेकिन बाकि टीमों को भी कम नहीं आँका जा सकता. बात अगर सिर्फ वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की करे, तो टीम के ज्यादातर खिलाड़ी बेहद ही लाजवाब फॉर्म में हैं.

Advertisment
Advertisment

यूनिवर्स बॉस ने मचाया तहलका

विश्व कप में रनों की बारिश करने के लिए क्रिस गेल कर रहे हैं कुछ ऐसा, रनों का अंबार लगना तय 1

आईपीएल में किंग्स XI पंजाब के लिए खेलने वाले क्रिस गेल भी विश्व कप के लिए एकदम तैयार हैं. आप सभी को बता दे, कि 39 वर्षीय क्रिस गेल का यह पांचवां और अंतिम वर्ल्ड कप होने वाला हैं. क्रिस गेल ने विश्व कप के लिए खुद को फिट रखने का एक शानदार तरीका खोज निकाला हैं. क्रिस गेल ने हाल  ही अपने एक बयान में कहा कि वर्ल्ड कप में अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखने के लिए वह जिम के बजाए योगा पर अपना ध्यान केंद्रित करेगे.

क्रिस गेल ने पीटीआई से बात करते हुए कहा,

‘यह बेहद ही मजेदार खेल हैं. विश्व कप से पहले रन बन रहे हैं. मेरे पास काफी अनुभव हैं और मैं अपनी बल्लेबाजी से खुश हूँ. उम्मीद हैं कि मेरी यह लय कायम रहेगी. 

Advertisment
Advertisment

उम्र का असर तो होता ही हैं. मेरे लिए सबसे खास बात खेल का मानसिक पहलू हैं. अब शारीरिक पहलू उतना अहम नहीं रह गया हैं. मैंने पिछले दो महीनों में फिटनेस पर उतना ध्यान भी नहीं दिया हैं.

मैं अपने अनुभव का इस्तेमाल करता हूँ. मैंने कुछ समय से जिम नहीं किया हैं. मैं काफी आराम कर रहा हूँ और मालिश करवा रहा हूँ और ज्यादातर तरोताजा रहने की कोशिश कर रहा हूँ.”

दर्शकों का करूंगा मनोरंजन 

विश्व कप में रनों की बारिश करने के लिए क्रिस गेल कर रहे हैं कुछ ऐसा, रनों का अंबार लगना तय 2

क्रिस गेल वर्ल्ड कप के बाद अपने संयास कर ऐलान कर चुके हैं और उनकी यह दिली तमन्ना हैं कि टीम के युवा खिलाड़ी उनके लिए यह विश्व कप जीते. क्रिस गेल ने अपने बयान में कहा, कि

”अब मेरे पास साबित करने को कुछ नहीं बचा हैं और अब मैं अपने प्रशंसकों के लिए खेल रहा हूँ. कुछ साल पहले तक मेरे दिमाग में संयास का ख्याल था, लेकिन फिर फैंस ने खेलते रहने का अनुरोध किया. मैं लगातार उनके लिए खेल रहा हूँ. उम्मीद हैं कि मैं कुछ और मैचों में उनका मनोरंजन कर सकूँगा और टीम को विश्व कप जीता सकूँगा.”

 

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.