OMG! इस आईपीएल हर 6 वीं गेंद पर 1 छक्का लगा रहा है यह दिग्गज बल्लेबाज, टीम मालिक भी है ऐसा प्रदर्शन देख हैरान 1

किंग्स इलेवन पंजाब के सह-मालिक नेस वाडिया इन दिनों राहत की सास ले रहे हैं. गेल की बल्लेबाजी का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं. गेल मौजूदा समय में अपने विध्वंसक रूप में खेल रहे हैं. अभी तक आईपीएल के सभी मैचों ने उन्होंने अपने बल्ले से खूब हंगामा बरपाया है.

फिलहाल आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में गेल पहले नंबर पर हैं. प्रीटी ज़िंटा तो मैच के बाद गेल के साथ जश्न मानते हुए इस सीजन कई बार दिख चुकी हैं

Advertisment
Advertisment

वैसे तो इस सीजन युनिवर्सल बॉस कहे जाने वाले इस बल्लेबाज का लुफ्त फैन्स भी जमकर उठा रहे है. गेल का बल्ला ऐसे ही चलता रहा तो पंजाब को ख़िताब जीतने से कोई नहीं रोक सकता. आपको यह जानकर हैरानी होगी इस टूर्नामेंट में गेल ने किस अंदाज़ में छक्के उड़ायें हैं. दरअसल, आईपीएल में उन्होंने हर 6 गेंदों में एक छक्का जड़ा है.

OMG! इस आईपीएल हर 6 वीं गेंद पर 1 छक्का लगा रहा है यह दिग्गज बल्लेबाज, टीम मालिक भी है ऐसा प्रदर्शन देख हैरान 2वे इस टूर्नामेंट में अभी तक तीन टीमों (कोलकाता नाइटराइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब) की तरफ से खेल चुके हैं. इन तीन टीमों में से पंजाब की तरफ से इस वर्ष उनका बल्ला ज्यादा ही आग उगल रहा है. बता दें इस सीजन पंजाब ने इस विस्फोटक बल्लेबाज को महज 2 करोड़ (बेस प्राइज) देकर टीम में शामिल किया था.

OMG! इस आईपीएल हर 6 वीं गेंद पर 1 छक्का लगा रहा है यह दिग्गज बल्लेबाज, टीम मालिक भी है ऐसा प्रदर्शन देख हैरान 3गेल आईपीएल करियर में अभी तक 105 मैचों में 2554 गेंदों का सामना कर 288 छक्के जड़ चुके हैं. इस तरह उन्होंने औसतन हर नौवीं गेंद (8.8) पर छक्का लगाया है. इस बार आईपीएल नीलामी में उन्हें दो दौर में किसी ने नहीं खरीदा था और तीसरी बार में किंग्स इलेवन ने हासिल किया था. गेल को इसका गुस्सा आया और वे किंग्स इलेवन की तरफ से अभी तक 21 छक्के लगा चुके हैं और वह भी हर छठी गेंद पर एक छक्के के हिसाब से.

OMG! इस आईपीएल हर 6 वीं गेंद पर 1 छक्का लगा रहा है यह दिग्गज बल्लेबाज, टीम मालिक भी है ऐसा प्रदर्शन देख हैरान 4नेस वाडिया जोकि पंजाब के सह मालिक है उन्होंने गेल की तारीफ करते हुए कहा कि

Advertisment
Advertisment

“हम यही सोच रहे कि अगर हमने नीलामी के दौरान गेल को हाथ से गंवा दिया होता तो कितना अफ़सोस होता. हमें खुशी है कि एन वक़्त पर गेल हमसे जुड़ गए जिस वजह से हम जश्न मनाने वालों में शामिल हैं.”