क्रिस गेल इस शर्त पर पाकिस्तान में जाकर क्रिकेट खेलने को हुए तैयार 1

यूनिवर्स बॉस यानि क्रिस गेल वर्तमान समय में अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में बल्ख लीजेंड्स टीम की ओर से खेल रहे हैं. इस टूर्नामेंट में क्रिस गेल की कुछ शानदार पारियां देखने को मिली हैं. उनकी दमदार बल्लेबाजी ने बल्ख लीजेंड्स टीम को फाइनल में पहुंचाने में मदद की. यह फाइनल मुकाबला आज ही शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में बल्ख और राशिद खान के नेतृत्व वाली काबुल ज़वानन के बीच खेला जाएगा.

पाकिस्तान और अफगानिस्तान जाना चाहते क्रिस गेल पर इस शर्त पर 

Advertisment
Advertisment

अफगानिस्तान प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले से पहले यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान जाने की इच्छा जाहिर की है, मगर उनकी शर्त है कि इसके लिए उन्हें एक प्राइवेट जेट चाहिए.

क्रिस गेल इस शर्त पर पाकिस्तान में जाकर क्रिकेट खेलने को हुए तैयार 2

क्रिस गेल पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स की ओर से खेल चुके हैं. क्रिस गेल ने पाक और अफगान जाने को लेकर कहा

”मैं पाकिस्तान या अफगानिस्तान कभी नहीं गया हूं. लेकिन, शायद मैं वहां जाकर प्रधानमंत्री(इमरान खान) के साथ चिल कर सकता हूँ, क्योंकि वह एक पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी थे”

आगे क्रिस गेल ने कहा

Advertisment
Advertisment

”हमें इंतजार करना पड़ेगा और देखना होगा कि अगर मैं अगले वर्ष एपीएल के लिए वहां यात्रा करूं. यदि आपके पास एक निजी जेट है तो यह मेरे पास भेज दें यही मेरी पाकिस्तान और अफगानिस्तान में जाने को लेकर शर्त है.”

जब गेल से पुछा गया कि अगर अगले सीजन में एपीएल के कुछ मैच अफगानिस्तान में होते हैं तो वह जाएंगे या नहीं. इस पर उन्होंने कहा

”हमें देखना होगा कि अगले वर्ष क्या होता है. अभी काफी समय है. अभी से लेकर और अगले एडीशन तक काफी क्रिकेट खेला जाएगा. देखते हैं जब वह समय आता है तो क्या होता है.”

क्रिस गेल इस शर्त पर पाकिस्तान में जाकर क्रिकेट खेलने को हुए तैयार 3

गेल का मानना है कि ये लीग अफगानिस्तान टीम के लिए लाभकारी होगी. उन्होंने कहा

”कम से कम ये लीग अफगानिस्तान के लिए एक शुरुआत सुनिश्चित करेगी. मुझे विश्वास है कि बाकी खिलाड़ियों ने भी इस लीग को नोटिस किया है. अब वह इसमें अपनी दिलचस्पी दिखाएंगे और लीग बढ़ती रहेगी.”

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.