RECORD- मात्र 25 गेंदों में इस बल्लेबाज ने टी-20 में लगाया सबसे तेज शतक, बना डाले 147 रन 1

क्रिकेट इतिहास में अब तक कई बल्लेबाजों ने अपनी विस्फोटक पारी से खास छाप छोड़ी है। जब से टी20 क्रिकेट अस्तित्व में आया है तब से तो बल्लेबाज कम से कम गेंदों में ही इतने ज्यादा रन बना जाते हैं जिस पर विश्वास तक नहीं किया जा सकता है। आज का क्रिकेट बल्लेबाजों के लिए नए मुकाम पर पहुंच गया है।

स्कॉटिश बल्लेबाज ने जड़ा विश्व क्रिकेट का सबसे तेज शतक

वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल ने आईपीएल में केवल 30 गेंदों में शतक लगाया था तो इस बार पर हर कोई हैरान था तो वहीं कुछ सालों के बाद एबी डीविलियर्स ने वनडे क्रिकेट में 31 गेंदों पर शतक लगाकर रिकॉर्ड बनाया।

Advertisment
Advertisment

RECORD- मात्र 25 गेंदों में इस बल्लेबाज ने टी-20 में लगाया सबसे तेज शतक, बना डाले 147 रन 2

लेकिन क्रिस गेल और एबी डीविलियर्स के इन तेज शतकों के रिकॉर्ड को भी एक स्कॉटिश बल्लेबाज ने पार करते हुए शतक लगाने का नया रिकॉर्ड बना डाला है।

स्कॉटलैंड के जॉर्ज मुंसे ने बनाया 25 गेंदों में शतक

जी हां सोमवार को स्कॉटलैंड के बल्लेबाज जॉर्ज मुंसे ने इतिहास रचते हुए केवल 25 गेंदों में ही शतक बना डाला। जॉर्ज मुंसे ने ग्लोसेस्टरशायर सैकंड इलेवन टीम के लिए खेलते हुए 25 गेंदों में ही शतक लगाकर विश्व रिकॉर्ड बना डाला।

RECORD- मात्र 25 गेंदों में इस बल्लेबाज ने टी-20 में लगाया सबसे तेज शतक, बना डाले 147 रन 3

Advertisment
Advertisment

जॉर्ज मुंसे ने इस मैच में ना केवल 25 गेंदों में शतक बनाने का कारनामा किया साथ ही उन्होंने एक ओवर में 6 छक्के लगाने का भी कारनामा कर डाला। इस तरह से टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक अब जॉर्ज मुंसे के नाम दर्ज हो गया है।

39 गेंदों में खेली 147 रनों की पारी, टीम का स्कोर 326 रन

सोमवार को एक अनऑफिशियल टी20 मैच में ग्लोसेस्टरशायर और बाथ सीसी इलेवन के बीच मैच खेला गया जिसमें जॉर्ज मुंसे ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 147 रनों की धमाकेदार पारी खेली। तो वहीं उनके साथी खिलाड़ी जीपी विलोज ने 53 गेंदों में शतक लगाया।

जॉर्ज मुंसे की बात करें तो उन्होंने अपनी इस पारी का पहला पचासा तो 17 गेंदों में लगाया लेकिन इसके 8 गेंदों में ही शतक पर पहुंच गए। इस पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके और 20 छक्के जड़े।

इन पारियों की बदौलत उनकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 326/3 का स्कोर खड़ा किया अंत में बाथ सीसी इलेवन को 214 रनों पर रोकने के साथ ही 112 रनों की जीत दर्ज की।

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।