वनडे सीरीज के लिए सीनियरों को आराम देना सही : धौनी 1

धर्मशाला, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| सीमित ओवरों की भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने शनिवार को राष्ट्रीय चयनकर्ताओं द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार से शुरू होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के लिए वरिष्ठ भारतीय खिलाड़ियों को आराम देने के फैसले की सराहना की है। कीवी टीम के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में खेला जाएगा।

यह भी पढ़े : न्यूज़ीलैंड सीरीज में क्रिकेट के 2 सबसे बड़े रिकॉर्ड तोड़ने के करीब महेंद्र सिंह धोनी

Advertisment
Advertisment

धौनी ने कहा कि टीम में वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम देकर अन्य खिलाड़ियों को मौका देने का फैसला अच्छा है, क्योंकि इससे टीम की ताकत और भी मजबूत होगी।

कीवी टीम के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला की शुरुआत से पहले धौनी ने शनिवार को कहा, “एक समय पर आपको भावी कार्यक्रमों को भी देखना पड़ता है। हम इस सत्र में 13 टेस्ट मैच खेलने वाले हैं। इसके बाद आईपीएल और चैम्पियंस ट्रॉफी के मुकाबले खेले जाएंगे। इसलिए, मुझे लगता है कि चयनकर्ताओं का फैसला अच्छा है।”

धौनी ने कहा कि टीम में किए गए बदलावों से अन्य खिलाड़ियों की क्षमता को भी परखने का मौका मिलेगा और इसके साथ ही भारतीय टीम की स्थिति को और भी मजबूती मिलेगी।

भारतीय टीम इस सत्र में आठ एकदिवसीय मुकाबले खेलेगी और इस कारण इन मुकाबलों में सभी योजनाओं की परख होगी।

Advertisment
Advertisment

धौनी ने कहा कि दर्शकों की उम्मीदों के कारण वह भारत की 11 सदस्यीय टीम में अधिक बदलाव नहीं कर सकते। टीम का लक्ष्य जीतना ही है और प्रशंसक तथा मीडिया भी यही चाहते हैं। अगर इसमें विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे को आराम दिया जाता, तो कई सवाल खड़े होते।

रांची के रहने वाले दिग्गज बल्लेबाज धौनी ने इस बात का भी खुलासा किया है कि उन्होंने मैदान पर कोहली के सुझावों पर अधिक ध्यान देना शुरू कर दिया है।