वेस्टइंडीज दौरे पर इन 5 पुराने चेहरों की जगह इन 5 युवा चेहरों को मिल सकता है मौका 1

इंग्लैंड एंड वेल्स में खेले गए वर्ल्ड कप में भारतीय टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लीग मैचों की समाप्ति पर प्वॉइंट्स टेबल पर टॉप पर रही। लेकिन टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद निराशाजन रहा। जिस कारण ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अगस्त में होने वाले वेस्टइंडीज के दौरे पर भारतीय टीम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। तो आइए आपको बताते हैं किस खिलाड़ी की जगह टीम इंडिया में शामिल हो सकता है कौन-सा खिलाड़ी।

1-कुलदीप यादव की जगह श्रेयस गोपाल

चाइनामैन कुलदीप यादव का वर्ल्ड कप 2019 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इसके पहले आईपीएल खेलते वक्त भी उनके फॉर्म में न होने के कारण कोलकाता नाइट राइडर्स ने प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया था। वर्ल्ड कप में भी उनका प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा।

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज दौरे पर इन 5 पुराने चेहरों की जगह इन 5 युवा चेहरों को मिल सकता है मौका 2

7 मैच खेलते हुए चाइनामैन ने मात्र 6 विकेट ही चटकाए। परिणामस्वरूप बाद में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया। और टीम इंडिया में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल व रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में रखा गया। श्रेयस गोपाल कुलदीप की जगह ले सकते हैं। गोपाल ने आईपीएल 2019 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए कुछ बड़े विकेट लिए थे।वेस्टइंडीज दौरे पर इन 5 पुराने चेहरों की जगह इन 5 युवा चेहरों को मिल सकता है मौका 3

वह बल्ले के साथ भी सहज नजर आते हैं और डैथ ओवर में कुछ बड़े शॉट्स मार सकते हैं। उनकी फील्डिंग भी अव्वल दर्जे की है। टीम इंडिया भविष्य में जडेजा और गोपाल दोनों को ही कुलदीप यादव की जगह टीम में शामिल कर सकती है।