SW : प्लेयर्स रेटिंग : गुजरात के लगातार दूसरे शर्मनाक प्रदर्शन में खिलाड़ियों ने किया ऐसा प्रदर्शन 1

आईपीएल में रविवार को पहले मैच में  गुजरात लॉयंस और सनराईजर्स हैदराबाद के बीच हैदराबाद में राजीव गांधी इंटनेशनल स्टेडियम में मैच खेला गया। सनराईजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर  ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। गुजरात लॉयंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में सनराईजर्स हैदराबाद ने शानदार अंदाज में महज 15.3 ओवर में  एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

ड्वेन स्मिथ-(4/5)

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ ने पिछले साल आईपीएल में गुजरात लॉयंस के लिए जबरदस्त शुरूआत दी थी। ड्वेन स्मिथ को पहले मैच में तो बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल पाया लेकिन इस मैच में अपनी टीम के 57 रनों पर ही चार प्रमुख बल्लेबाजो के आउट होने के बाद आए और शानदार बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदो में 37 रन की पारी खेली।

जैसन रॉय- (4/5)

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैयन रॉय पहली बार आईपीएल में खेल रहे है। जैयन रॉय आईपीएल के अपने  दूसरे मैच में में जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी की। रॉय शानदार लय में नजर आ रहे थे। जैसन रॉय ने अपनी टीम को विस्फोटक शुरूआत देते हुए इस मैच में 21 गेंदों में 31 रन की पारी खेली।ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज़ ब्रेड हॉग ने बताया किस कॉम्बिनेशन के साथ जीत सकते है गुजरात के लायंस

दिनेश कार्तिक (4/5)

Advertisment
Advertisment

घरेलु क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे दिनेश कार्तिक इस आईपीएल के पहले मैच में उसी लय के साथ नजर आए। दिनेश कार्तिक ने मैच में तूफानी पारी खेली थी। उसी लय को इस मैच में आगे बढ़ाते हुए इस मैच में कार्तिक ने गुजरात लॉयंस की टीम को शुरूआती झटको से संभालते हुए स्मिथ के साथ मिलकर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। कार्तिक ने 32 गेंदो में 30 रन बनाए।

प्रवीण कुमार(3/5)

भारतीय टीम के लिए कई मैचों में शानदार गेंदबाजी कर मैच जीताने वाले तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने गुजरात लॉयंस के गेंदबाजों के लगातार दूसरे मैच में नाकामी के बीच शानदार गेंदबाजी की। प्रवीण कुमार ने दो ओवर में 16 रन खर्च कर गुजरात को इस आईपीएल का पहला और एकमात्र विकेट दिलाया।

शिविल कौशिक(2/5)

चाइनामैन गैंदबाज शिविल कौशिक की गेंदबाजी एक्शन बिलकुल जुदा है। शिविल कौशिक की इस आईपीएल की शुरुआत अच्छी नही रही थी आज हुए उस मैच में भी शिविल कुछ कमाल नही कर पाए।  शिविल कौशिक ने इस मैच में अपने चार ओवर में 29 रन दिए और कोई विकेट भी नहीं  ले पाए।

धवल कुलकर्णी-(2/5)

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी ने इस बार घरेलु सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है। इस आईपीएल के पहले मैच में धवल कुलकर्णी की जबरदस्त धुनाई थी । इस मैच में भी कुलकर्णी का कोई प्रभाव नजर नहीं आया। और उन्होेनें 2 ओवर में 17 रन और कोई विकेट नहीं ले पाए।क्या अगले आईपीएल सीजन में खेलेगी गुजरात लायंस क्या कहा टीम के मालिक केशव बंसल ने इस पर

तेजस बरोका(2/5)

आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे दिल्ली के स्पिन गेंदबाज को इस बार गुजरात लॉयंस ने अपनी टीम में जकाती के स्थान पर शामिल किया। तेजस बरोका ने अपने आईपीएल के पहले मैच में 3.3ओवर की गेंदबाजी की जिसमें 33 रन दिए वहीं तेजस कोई विकेट नहीं ले पाए।

बासिल थाम्पी( 2/5  )

केरल के प्रतिभाशाली युवा तेज गेंदबाज को इस आईपीएल निलामी में गुजरात लॉयंस ने खरिदा। एस आईपीएल के दूसरे ही मैच में बासिल थाम्मी को अपने आईपीएल करियर की शुरूआत करने का मौका मिला। बल्लेबाजी में एक छक्का जड़कर अपनी बल्लेबाजी क्षमता दिखाने वाले बासिल की जब गेंदबाजी की बारी आई तो ज्यादा कारगर साबित नहीं हुए और 2 ओवर में 21 रन दे बैठे।क्या अगले आईपीएल सीजन में खेलेगी गुजरात लायंस क्या कहा टीम के मालिक केशव बंसल ने इस पर

ब्रैंडन मैकुलम  (1/5)

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान बैंडन मैकुलम आईपीएल के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माने जाते है। अपनी टीम के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे इस मैच में कुछ खास नही कर सके। मैकुलम  इस मैच में  10 गेंदों में केवल 5 रन  ही बना पाए।

एरोन फिंच -(1/5) 

ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच टी-20 क्रिकेट के  स्पेशलिस्ट माने जाते है। इस आईपीएल के पहले मैच में एरोन फिंच ने आते ही अपने इरादे जाहिर कर दिए थे लेकिन इस मैच में एरोन फिंच असफल रहे । फिंच ने 5 गेंदों में 3 रन बनाकर चलते बने।

सुरेश रैना-(1/5)

भारतीय टीम से पिछले कुछ समय से बाहर गुजरात के कप्तान सुरेश रैना ने इस आईपीएल के पहले ही मैच में शानदार पारी खेली थी लेकिन इस मैच में सुरेश रैना ने निराश किया। रैना ने 8 गेंदो में  5 रन ही बना पाए और सनराईजर्स हैदराबाद के स्पिन गेंदबाज राशिद खान का शिकार बने।कोच टॉम मूडी के अनुसार इस दिग्गज खिलाड़ी के 12 अप्रैल तक सनराईजर्स हैदराबाद की टीम से जुड़ने की संभावना