गंभीर रहे असफल लेकिन पहला ही मैच खेले प्लंकेट ने ढूढ़ निकाला दिल्ली के जीत का रास्ता 1

आईपीएल 2018 सभी के लिए बिलकुल अलग सा साबित हो रहा है. सभी टीम जी जान लगाकर 11वें संस्करण का खिताब अपने नाम करनी में लागी हुई है. कुछ टीम किंग्स इलेवन पंजाब, चेन्नई सुपर किंग्स तो लगातार अपनी जीत का प्रदर्शन कर रही हैं तो वहीं मुंबई इंडियन्स और दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम जीत का परचम फैलाने में नाकामयाब साबित हो रही हैं.

अच्छी जीत बेहतर परिणाम हासिल करने में करेगी मदद 

Advertisment
Advertisment

गंभीर रहे असफल लेकिन पहला ही मैच खेले प्लंकेट ने ढूढ़ निकाला दिल्ली के जीत का रास्ता 2

कल यानी 23 अप्रैल को दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब में खेले गए मैच के बाद दिल्ली के खिलाड़ी लियाम प्लंकेट ने प्रेस कांफ्रेस में अपनी टीम की हार पर अफ़सोस व्यक्त करते हुए कहा, “अभी टूर्नमेंट में काफी मैच बचे हुए हैं. हमें केवल एक अच्छी जीत की दरकार है. यह लय हमें बेहतर परिणाम हासिल करने में मदद करेगी.”

पहले ही घरेलू मैच में हारना है निराशाजनक 

गंभीर रहे असफल लेकिन पहला ही मैच खेले प्लंकेट ने ढूढ़ निकाला दिल्ली के जीत का रास्ता 3

Advertisment
Advertisment

इसी के साथ प्लंकेट ने कहा,

“इतने करीबी मैच में हारना साथ ही इतना कम टारगेट होने के बाद अपने पहेल घरेलू मैच में हारना वास्तव में निराशाजनक था. हमें यह मैच जीतना चाहिए था, लेकिन क्रिकेट में ऐसा होता है. आप 39 ओवर तक अच्छा खेलते हो, लेकिन आप मैच का अंत कैसे करते हो यह महत्वपूर्ण होता है. यह वास्तव में हम सभी के लिये निराशाजनक है.”

टीम की तरफ से करना चाहता हूँ अच्छा प्रदर्शन 

गंभीर रहे असफल लेकिन पहला ही मैच खेले प्लंकेट ने ढूढ़ निकाला दिल्ली के जीत का रास्ता 4

हम आपको बता दें कि यह मैच प्लंकेट का आईपीएल का पहला मैच था. जिसमें अपने प्रदर्शन पर प्लंकेट ने कहा,

“आईपीएल में अपना पहला मैच खेलना बहुत अच्छा रहा. मैं टीम की तरफ से अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं और मुझे खुशी है कि इस टूर्नमेंट में अपने पहले मैच में ही मैं महत्वपूर्ण विकेट लेने में सफल रहा.”

प्लंकेट ने फिरोजशाह कोटला के विकेट के बारे में कहा,

विकेट शुरू से ही गेंदबाजों को मदद कर रहा था और हम आईसीसी विश्व टी20 में जिस तरह के विकेटों पर खेले थे यह भी उसी तरह का विकेट था. मैंने इंग्लैंड की तरफ से इस मैदान पर तीन मैच खेले थे और उसका मुझे फायदा मिला.”

दिल्ली के गेंदबाजों की अपनायी रणनीति 

गंभीर रहे असफल लेकिन पहला ही मैच खेले प्लंकेट ने ढूढ़ निकाला दिल्ली के जीत का रास्ता 5

प्लंकेट के इस कांफ्रेंस के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी एंड्रयू टाई ने खुलासा किया कि उनकी टीम ने दिल्ली के गेंदबाजों की रणनीति अपनायी जो कारगर साबित हुई. टाई ने कहा, ‘पिच धीमी थी और उन्होंने काफी ऑफ कटर की थी. ऐसी गेंदों पर रन बनाना आसान नहीं था और इसलिए हमने भी वही रणनीति अपनायी. हमने क्षेत्ररक्षण के अनुसार गेंदबाजी की और सफल रहे.”

कुछ यूँ रहा पंजाब और दिल्ली का  मैच 

गंभीर रहे असफल लेकिन पहला ही मैच खेले प्लंकेट ने ढूढ़ निकाला दिल्ली के जीत का रास्ता 6

23 मार्च को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में किंग्स इलेवन ओउन्जाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मैच खेला गया. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी कर दिल्ली के सामने 144 रन का टारगेट सेट किया. इसके बाव्जूब भी दिल्ली लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकी. पंजाब ने 4 रन से जीत अपने नाम कर ली. इसी के साथ आईपीएल पॉइंट टेबल पर पंजाब ने 6 मैच में से 5 मैच जीतकर अपना स्थान पहले नंबर पर सुनिश्चत कर लिया हैं.