AUS vs PAK: ग्लेन मैक्सवेल और हारिस रउफ ने खेल भावना से जीते फैंस का दिल, मैक्सवेल ने तारीफ़ कर कही ये बात 1

पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज हारिफ रउफ के लिए टी20 वर्ल्ड कप का सफ़र शानदार रहा है. उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में अच्छे मिश्रण के साथ गेंदबाजी की है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा और उन्होंने 3 ओवर की गेंदबाजी में बिना कोई विकेट लिए 32 रन खर्च कर दिए. वहीं ऑस्ट्रेलिया के विष्फोटक बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल भी इस मुकाबले में कुछ प्रदर्शन नहीं कर सके और वो 10 गेंदों में सिर्फ 7 रन बना कर पवेलियन लौट गए. दोनों टीमों के बीच खेले गए इस रोमांचक मुकाबले को जीत कर ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.

मैच के बाद मैक्सवेल और रउफ ने जीता फैंस का दिल

AUS vs PAK: ग्लेन मैक्सवेल और हारिस रउफ ने खेल भावना से जीते फैंस का दिल, मैक्सवेल ने तारीफ़ कर कही ये बात 2

Advertisment
Advertisment

इस बड़े मुकाबले के बाद हारिस रउफ और ग्लेन मैक्सवेल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे से अपनी नेशनल टीम की जर्सी एक्सचेंज हुए करते नजर आ रहे हैं. दरअसल मैक्सवेल और रउफ बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के लिए साथ खेल चुके हैं. यही वजह है कि वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद इन दोनों के बीच गहरी दोस्ती देखने को ​मिली. दोनों खिलाडियों की खेल भावना की लोग काफी तारीफ़ कर रहे हैं. मेलबर्न स्टार्स ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से इन दोनों क्रिकेटरों की तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे होटल में एक-दूसरे से अपनी नेशनल टीम की जर्सी बदलते हुए नज़र आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Glenn Maxwell (@gmaxi_32)

मैक्सवेल ने भी किया पोस्ट शेयर

AUS vs PAK: ग्लेन मैक्सवेल और हारिस रउफ ने खेल भावना से जीते फैंस का दिल, मैक्सवेल ने तारीफ़ कर कही ये बात 3

मेलबर्न स्टार्स द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर को ग्लेन मैक्सवेल ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट से भी शेयर किया है. उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा,

“मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि यह​ युवा तेज गेंदबाज मेरे पास आया. उन्होंने मेलबर्न स्टार्स और पाकिस्तान क्रिकेट के लिए जो किया है वह असाधारण है. वह एक अच्छा इंसान और एक शानदार टीम साथी है. वह एक ऐसा व्यक्ति है, जिसे मैं हमेशा एक दोस्त के रूप में संजो कर रखूंगा. आप एक सुपरस्टार हैं हैरिस रउफ.”