वीडियो : जिमी नीशम ने ग्लेन मैक्सवेल की ऐसी जगह मारा थ्रो, बल्लेबाज की भी निकल गई हंसी 1

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे सीरीज का दूसरा मैच केर्न्स में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 195 रन ही बना पाया। बता दें कि स्टीव स्मिथ ने 61, मिचेल स्टार्क ने नाबाद 38, ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने 25 रन बनाए।

बाकी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे पर इस मैच में सबसे ज्यादा सुर्खियां मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के बारे में रहा दरअसल इस मैच में मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के साथ ऐसा हादसा हुआ कि वह दर्द से कराह उठे।

Advertisment
Advertisment

मैक्सवेल को लगी चोट

वीडियो : जिमी नीशम ने ग्लेन मैक्सवेल की ऐसी जगह मारा थ्रो, बल्लेबाज की भी निकल गई हंसी 2

मैक्सवेल (Glenn Maxwell) एक रन चुराने के लिए नॉन-स्ट्राइकर छोर की ओर दौड़ रहे थे। इस दौरान जेम्स नीशम ने उन्हें रन आउट करने के लिए तेजी से विकेट की ओर फेंका। लेकिन, गेंद विकेट पर नहीं लगी और मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की कमर की तरफ जा गिरी। वह रन आउट होने से बच गए। लेकिन, दर्द से कराहने लगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसका एक वीडियो शेयर किया है.

मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के गेंद लगने की यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पारी के 31वें ओवर में हुई जब ट्रेंट बोल्ट गेंदबाजी कर रहे थे। उनकी पहली गेंद ऑफ स्टंप से थोड़ी बाहर थी। मैक्सवेल ने इसे कवर्स की तरफ खेला और एक रन के लिए दौड़े। जहां जेम्स नीशम फील्डिंग कर रहे थे।

नीशम ने तुरंत गेंद को पकड़ लिया और पूरी ताकत से नॉन-स्ट्राइक एंड की ओर फेंक दिया। लेकिन गेंद विकेट से टकराने की बजाय मैक्सवेल के कमरे के निचले हिस्से में लग गई. हालांकि मैक्सवेल (Glenn Maxwell) एक रन लेने में सफल रहे।

Advertisment
Advertisment

जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके मैक्सवेल

वीडियो : जिमी नीशम ने ग्लेन मैक्सवेल की ऐसी जगह मारा थ्रो, बल्लेबाज की भी निकल गई हंसी 3

मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में अच्छी शुरुआत की। उन्होंने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया की लड़खड़ाती पारी को संभालने की कोशिश की. लेकिन, वह 25 रन पर आउट हो गए। उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया। इस पारी के दौरान उन्हें एक जीवनदान भी मिली लेकिन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) उसको बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके।