किंग्स इलेवन पंजाब को लगा बड़ा झटका 2 महीने के लिए क्रिकेट से दूर हुआ ये खिलाड़ी 1

आस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल कोहनी की चोट के कारण आईपीएल के शुरूआती सत्र से बाहर रह सकते हैं. चोट की वजह से वह दक्षिण अफ्रीका के आगामी वनडे दौरे से भी बाहर हो गए हैं. दक्षिण अफ्रीका दौरा 21 फरवरी से शुरू होगा. मैक्सवेल की बायीं कोहनी का आपरेशन होगा. उनकी जगह टीम में डार्सी शार्ट को शामिल किया गया है.

आपको बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को 10.75 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि देकर अपने साथ जोड़ा है. हालांकि अब किंग्स इलेवन पंजाब के हेड कोच अनिल कुंबले के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गईं हैं.

Advertisment
Advertisment

2 करोड़ है ग्लेन मैक्सवेल का बेस प्राइस 

ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल की बोली 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस से शुरू हुई थी. इसके बाद दिल्ली और पंजाब की फ्रेंचाइजी बोली बढ़ाती चली गईं. और जब मैक्सवेल की बोली 10 करोड़ 75 लाख रुपये तक पहुंच गई तो दिल्ली कैपिटल्स ने बोली से हटने का फैसला कर लिया. इसके साथ ही मैक्सवेल पंजाब के हो गए.

मिस कर सकते हैं आईपीएल का शुरूआती सीजन

किंग्स इलेवन पंजाब को लगा बड़ा झटका 2 महीने के लिए क्रिकेट से दूर हुआ ये खिलाड़ी 2

दरअसल, उसकी वजह मैक्सवेल की फॉर्म नहीं, बल्कि फिटनेस है. मैक्सवेल कोहनी में चोट के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ 21 फरवरी से शुरू हो रही वनडे और टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर हो गए हैं. मैक्सवेल की बाईं कोहनी की सर्जरी होनी है. यही वजह है कि उनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम में डी आर्सी शॉर्ट को जगह दी गई है.

Advertisment
Advertisment

माना जा रहा है कि सर्जरी के बाद मैक्सवेल छह से आठ हफ्तों के बाद मैदान पर वापसी करेंगे. जिसका मतलब हुआ कि इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर का इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआती मैचों से बाहर रहना करीब-करीब तय है.

बिग बैश लीग के दौरान उठा था दर्द

किंग्स इलेवन पंजाब को लगा बड़ा झटका 2 महीने के लिए क्रिकेट से दूर हुआ ये खिलाड़ी 3

ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मेडिकल स्टाफ को बताया कि बिग बैश लीग के दौरान उठा उनकी कोहनी का दर्द पिछले हफ्ते से काफी बढ़ गया है. इसके बाद क्रिकेट विक्टोरिया के डॉक्टर ट्रेफर जेम्स ने उनकी चोट की समीक्षा की और उनका स्कैन कराया.

स्कैन में कोहनी के जोड़ के पास लिगामेंट कुछ कमजोर पड़ गए हैं. यही वजह है कि अब गुरुवार को मैक्सवेल का ऑपरेशन किया जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने कहा कि हम मैक्सवेल के दौरे से बाहर होने से निराश हैं.

ग्लेन मैक्सवेल का आईपीएल करियर

ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल में 69 मुकाबले खेले हैं. इनमें उन्होंने 22.90 के औसत और 161.13 के स्ट्राइक रेट से 1397 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 95 रन है. 7 बार नाबाद रहे मैक्सवेल ने टूर्नामेंट में कुल 109 चौके और 91 छक्के लगाए हैं. उन्होंने पिछली बार 2018 में आईपीएल में हिस्सा लिया था. तब उन्होंने 12 मैचों में 169 रन बनाए थे.