glenn maxwell left hand batting

टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलना है, जिसके लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भारत पहुंच चुकी है।

दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला आज यानी की 20 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों की तरफ से खिलाड़ी जमकर मैदान में प्रैक्टिस कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

इसी बीच ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की प्रैक्टिस करते हुए एक वीडियो सामने आयी है जिसके बारे में यहां जानेंगे।

ग्लेन मैक्सवेल की हुई वीडियो वायरल

Glenn Maxwell
Glenn Maxwell

भारत-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाने वाला है। इस मुकाबले से पहले दोनों ही टीमों के खिलाड़ी मौदान पर जमकर प्रैक्टिस करते हुए पसीना बहा रहे हैं।

इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई घातक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वो बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हुए दिखे।

बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल एक दाएं हाथ के बल्लेबाज है और प्रैक्टिस के दौरान वो नेट में बाएं हाथ से शॉट खेलने की कोशिश कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

वीडियों में देख सकते हैं कि पहला गेंद मिस होने के बाद वो दूसरे गेंद को बाएं हाथ से ही बल्लेबाजी करते हुए छक्का जड़ते हुए दिखे।

यहां देखे वीडियो

दो साल बाद भारत के खिलाफ खेलेंगे मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलिया के घातक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) भारत के खिलाफ टी20 मुकाबला साल 2020 में ही खेला था।

हालांकि उसके बाद भी उन्होंने टी20 मुकाबले खेले हैं लेकिन भारत के खिलाफ दिसंबर 2020 में ही खेला था जहां उनके बल्ले से 2, 22 और 54 रन निकले और गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 1 विकेट भी चटकाए थे।

वहीं पूरे टी20 करियर की बात करें तो ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने ऑस्ट्रेलिया के लिएअबतक 87 टी20 मुकाबले खेलते हुए 30.56 की औसत से 2017 रन और इतने ही मुकाबलों के 59 पारियों में उन्होंने 7.47 की इकोनॉमी रेट से 36 विकेट चटका चुके हैं।