ग्लेन मैक्सवेल

इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में घरेलू टूर्नामेंट मार्श कप खेला जा रहा है। इसमें लगभग सभी बड़े-बड़े ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खेल रहे हैं। इसमें विक्टोरिया और क्वीन्सलैंड के बीच खेला गए मैच में टॉस जीतकर क्वीन्सलैंड ने बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मजाक उड़ाते हुए  मांकड़ से अपना पहला विकेट लेने की बात कही।

शायद मैं ‘मांकड’ से लूं पहला विकेट: ग्लेन मैक्सवेल 

मैच के 22वें ओवर में कमेंट्री कर रहे टॉम मॉरिस और रॉब क्विननी ने ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल से एक सवाल पूछा जिसका बड़ा ही मजेदार जवाब भी मिला। असल में विपक्षी टीम के उस्मान ख्वाजा औरसैम हैजलेट ने पहले विकेट के लिए बेहतरीन साझेदारी करते हुए क्रीज पर सेट हो चुके थे। तभी कमेंटेटर्स ने मैक्सवेल से सवाल किया-“आपको ये पहला विकेट मैक्सी कैसे मिल सकता है, आप क्या सोच रहे हैं?” जवाब में मैक्सवेल ने कहा- ‘शायद मांकड़’।

Advertisment
Advertisment

इतना ही नहीं मैक्सवेल ने आगे यह भी कहा कि हां, यह नियमों में ही आती है। लेकिन, मुझे यकीन नहीं है कि मैं ऐसा कर सकता हूं। बात पूरी करके कमेंटेटर्स और मैक्सवेल फिर से हंसने लगे।

आपको बता दें, आईपीएल के दौरान अश्विन ने जॉस बटलर को मांकड़ आउट किया था तभी से जब मांकड की बात होती है तो जहन में सबसे पहले ऑफ स्पिनर का ही नाम आता है।

क्वीन्सलैंड ने 154 रन से जीता मैच

शायद 'मांकड' से आउट कर लूँगा अपना पहला विकेट, लाइव मैच के दौरान ग्लेन मैक्सवेल ने बनाया अश्विन का मजाक 1

पहले बल्लेबाजी करते हुए क्वीन्सलैंड की टीम ने 9 विकेट्स गंवाकर 322 रन बना डाले। जिसमें सैम हैजलेट 88, उस्मान ख्वाजा 138 और मार्नस लाबुशेन ने 36 रन बनाए। विक्टोरियन गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई। पहला विकेट के लिए सैम और ख्वाजा ने 185 रनों की साझेदारी की।

Advertisment
Advertisment

भारीभरकम लक्ष्य का पीछा करने उतरी विक्टोरिया की टीम 168 रन पर ही ऑलआउट हो गई। विल सुदरलैंड 66 और कप्तान हैंडस्कॉब ने 46 रन पारी खेली। लेकिन टीम क्वीन्सलैंड के गेंदबाजों के सामने ताश के पत्तों जैसी बिखर गई।

मार्क स्टेकैटी ने अहम 4 विकेट चटकाए, माइकल नेसेर ने 2 और बेन कटिंग ने 2 विकेट्स चटका 39.5 ओवर में ही पूरी टीम को पवेलियन पहुचा दिया। इसी के साथ क्वींसलैंड ने 154 रन के बड़े अंतर से मैच जीत लिया।