बिग बैश: मेलबोर्न स्टार्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के पूर्व कप्तान को बनाया अपना नया कप्तान 1

ऑस्ट्रेलिया की घरेलू बिग बैश टूर्नामेंट की शुरुआत 19 दिसम्बर से हो रही है। इसके लिए कुछ दिन पहले ही ब्रिसबेन हीट की टीम ने पहले कप्तान क्रिस लिन के नाम की घोषणा की थी। ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन टीम के कप्तान बने थे। अब पहली ख़िताब की तरफ देखती मेलबर्न स्टार्स की टीम ने भी अपने नये कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है।

अभी तक नहीं बन पाई विजेता

बिग बैश: मेलबोर्न स्टार्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के पूर्व कप्तान को बनाया अपना नया कप्तान 2

Advertisment
Advertisment

मेलबर्न स्टार्स की टीम बिग बैश की सबसे बेहतरीन टीम में शामिल है। शेन वार्न, लसिथ मलिंगा, केविन पीटरसन जैसे दिग्गज ख़िलाड़ी इस टीम का हिस्सा रह चुके हैं। इसके बावजूद अभी तक टीम ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।

टूर्नामेंट के पहले चार सीजन में टीम सेमीफाइनल तक पहुंची, लेकिन वहां उसे हार का सामना करना पड़ा। पाचवें सीजन में टीम टेबल में पांचवें स्थान पर रही वहीं छठवें सीजन के फिर सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। पिछले सीजन में तो टीम टेबल में सबसे नीचे रही थी।

ग्लेन मैक्सवेल को बनाया कप्तान

बिग बैश: मेलबोर्न स्टार्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के पूर्व कप्तान को बनाया अपना नया कप्तान 3

मेलबर्न स्टार्स की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को अपना नया कप्तान बनाया है। पिछले सीजन में टीम की कप्तानी जॉन हेस्टिंग के हाथों में थी। उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

Advertisment
Advertisment

मैक्सवेल की गिनती टी-20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में की जाती है। आईपीएल में वह किंग्स इलेवन पंजाब टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। हालाँकि, इस बार वह आईपीएल में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।

कप्तान बनना सम्मान की बात

बिग बैश: मेलबोर्न स्टार्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के पूर्व कप्तान को बनाया अपना नया कप्तान 4

टीम की कमान मिलने के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि मेलबर्न टीम की कप्तानी मिलनी काफी सम्मान की बात है। मेलबोर्न स्टार्स शुक्रवार को कैनबरा में सिडनी थंडर लेते समय अपना सीजन शुरू करेंगे।

मैक्सवेल ने कहा

“यह मेलबर्न स्टार्स का कप्तान बनना सम्मान की बात है और मैं नये सीजन के लिए हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूँ। हमारे पास एक शानदार खिलाड़ी हैं, जिसमें नए खिलाड़ी भी शामिल हैं। इसलिए हमारे लिए इस हफ्ते एक साथ आने के लिए महत्वपूर्ण होगा और मैदान पर और बाहर दोनों एक दूसरे को जानना होगा।”