RCBvsSRH : 'मैन ऑफ़ द मैच' ग्लेन मैक्सवेल ने नाम लिए बिना पंजाब किंग्स पर कस दिया तंज 1

मेलबर्न के 32 वर्षीय सीनियर बल्लेबाज़ी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने पिछले साल के आईपीएल में अपने औसत प्रदर्शन में सुधार करते हुए काफ़ी बेहतर शुरुआत की है. इस साल आईपीएल 2021 के पहले ही मैच में मैक्सवेल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ़ 39 रनों की पारी खेली थी.

इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ़ खेले गए आईपीएल 2021 के छठे मैच में भी सीनियर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने 59 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. बैंगलोर की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने मैच के बाद हुई प्रेज़ेंटेशन और टीम को लेकर विस्तार से बात की.

Advertisment
Advertisment

आरसीबी ने मुझे एक स्पेसिफ़िक रोल दिया – ग्लेन मैक्सवेल

Glenn Maxwell

41 गेंदों पर 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 59 रनों की पारी खेलने वाले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ इसी साल जुड़े ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने कहा कि,

“ये काफ़ी अच्छी शुरुआत है, मेरे लिए ये एक नई फ़्रेंचाइज़ी है और इन्होंने मुझे एक विशेष रोल दिया है. इस तरह शुरुआत करना काफ़ी अच्छा है. अगर आपके पीछे बल्लेबाज़ों की एक फ़ेहरिस्त हो तो काफ़ी बेहतर स्थिति होती है. जब पता हो कि बाद में एबी डिविलियर्स बल्लेबाज़ी के लिए आने वाले हैं तो एक आज़ादी होती है और यही भूमिका मेरी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में है.”

दरअसल, उन्होंने नाम ना लिए बिना भी पंजाब किंग्स पर तंज कस दिया है. आरसीबी उनसे नंबर-4 पर बल्लेबाजी करा रही है, जबकि पंजाब किंग्स उन्हें बल्लेबाजी क्रम में पांचवे-छठे नंबर तक भेजती थी. अपने को आरसीबी से मिले विशेष रोल से वह काफी खुश है.

सपोर्ट स्टाफ़ ने मेरा काफ़ी साथ दिया – मैक्सवेल

RCBvsSRH : 'मैन ऑफ़ द मैच' ग्लेन मैक्सवेल ने नाम लिए बिना पंजाब किंग्स पर कस दिया तंज 2

Advertisment
Advertisment

इसी दौरान ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि,

“सपोर्ट स्टाफ़ ने मेरा हमेशा सपोर्ट किया है. ये सब अपने अनुभव का इस्तेमाल करने का मसला है. खुद को उस स्थिति खड़ा कर के मुझे सिर्फ़ रन बनाने थे. आरसीबी में मेरे पीछे इतने शानदार बल्लेबाज़ों का होना एक काफ़ी अच्छी चीज़ है. 

ज़ाहिर सी बात है, ये मेरी चौथी आईपीएल टीम है और इसलिए मेरे ऊपर दबाव भी है. इसलिए मेरे लिए ये बेहद ज़रूरी था कि मैं मैदान पर जाकर एक बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस दूँ.”

सनराइजर्स हैदराबाद की सीज़न में लगातार दूसरी हार

RCBvsSRH : 'मैन ऑफ़ द मैच' ग्लेन मैक्सवेल ने नाम लिए बिना पंजाब किंग्स पर कस दिया तंज 3

मैच की बात करें तो इस मैच में पहली पारी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम ने ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की 59 रनों की और कप्तान कोहली की 33 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए. हैदराबाद के लिए पहली पारी में गेंदबाज़ी करते हुए जेसन होल्डर ने 3 विकेट तो वहीं राशिद खान ने 2 विकेट चटकाए.

इसके बाद दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए वॉर्नर की 54 रनों की और मनीष पांडे की 38 रनों की पारी के बावजूद 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना पाई और 6 रन से मैच हार गई. इसी के साथ डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली हैदराबाद को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा.

Umesh Sharma

Everything under the sun can be expressed in written form. So, I am practicing the same since the time I hold my consciousness and came to know pen and paper. Apart from being a Writer, Journalist, or...