आईपीएल 9: चोटिल हुये ग्लेन मैक्सवेल बढ़ी पंजाब की मुसीबत 1

आईपीएल 9 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है, लेकिन  खिलाड़ियों का चोटिल होना अभी भी जारी है, सबसे ज्यादा चोटिल खिलाड़ी राइजिंग पुणे सुपरजायन्ट्स के हुए उसके बाद दुसरे स्थान पर मुंबई और पंजाब है, मुंबई तो अभी भी टूर्नामेंट में बनी हुई है, उसकों अब बाकी के बचे 1 मैच में किसी भी हालत में जीतना होगा, लेकिन पंजाब और पुणे अब टूर्नामेंट से पूरी तरह बाहर हो चुकी है.

पहले से ही पंजाब की टीम से बुरी खबर आ रही थी, लेकिन अब इसमें एक और खबर जुड़ गयी है, सूत्रों के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के आलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल चोटिल होने की वजह से आईपीएल 9 के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गये है.

Advertisment
Advertisment

खबरों के अनुसार पिछले मैच के दौरान मैक्सवेल के मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था, जिसके कारण उन्हें आईपीएल से बाहर होना पड़ा.

मैक्सवेल की ये चोट गंभीर नहीं है, लेकिन फिर भी उन्हें वापस घर भेज दिया गया है, जिससे आगे कोई दिक्क्त न हो, वैसे भी मैक्सवेल पिछले कुछ मैचों में पूरी तरह फिट नज़र नहीं आ रहे थे.

आईपीएल में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के चोटिल होने से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मुसीबत बढ़ती हुई नजर आ रही है, अगले ही महीने ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच वेस्टइंडीज में त्रिकोणीय सीरीज खेली जानी है, और उसके पहले ही आधा दर्जन से अधिक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी चोटिल है, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ, मिचेल मार्श, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल और जॉन हेस्टिंग्स जैसे अहम खिलाड़ी चोटिल हो गये है, वहीं मिचेल स्टार्क पहले से ही चोटिल चल रहे है.

हालाँकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को एहतियात बरतते हुये स्वदेश भेज दिया गया, जिससे वो इलाज के द्वारा त्रिकोणीय सीरीज से पहले ही पूरी तरह फिट हो जाये, अगर ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सीरीज के पहले फिट नहीं हो पाये तो त्रिकोणीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की दावेदारी मजबूत नजर नहीं आयेगी.

Advertisment
Advertisment

Krishna

मै कृष्णा सिंह sportzwiki में एडिटर के तौर पर कार्यरत हूँ, स्पोर्ट्स से शुरू से ही मेरा...