glenn maxwell

कैनबरा के मैदान पर खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कांटे की टक्कर रही. इस मुकाबले को जीतने के इरादे से उतरी टीम इंडिया ने अच्छी गेंदबाजी के साथ, अंतिम के कुछ ओवरों में शानदार बल्लेबाजी भी की. हालांकि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया का दमखम फीका रहा और अब स्विच हिट के चलते ग्लेन मैक्सवेल विवादों में आ गए हैं.

मैक्सवेल के स्विच हिट शॉट पर मचा बवाल

glenn maxwell

Advertisment
Advertisment

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल के स्विच हिट पर हंगामा मच गया है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉर्न ने इस शॉट को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है. हालांकि आईसीसी के पूर्व अंपायर रहे साइमन टॉफेल मैक्सवेल की वकालत करने उनके पक्ष में उतर आए हैं. उन्होंने मैक्सवेल के स्विच हिट को नियम के खिलाफ नहीं बताया है. ये शॉर्ट मैक्सवेल ने 2 दिसंबर को टीम इंडिया के खिलाफ खेला थे. जिस पर उन्हें 6 रन मिले थे.

पूर्व आईसीसी अंपायर ने किया मैक्सवेल का बचाव

umpire simon taufel

इस शॉट के बारे में बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया के अखबार सिडनी मॉर्निंग हेरल्ड से बात करते हुए आईसीसी के पूर्व अंपायर साइमन ने कहा कि,

“क्रिकेट खेलना किसी तरह का साइंस नहीं है. ये एक कला है. जब भी किसी शॉट के बैन को लेकर मांग की जाती है तो, सोचिए कि अंपायर कैसे ये निश्चित कर सकेगा कि ये शॉट गलत था. ऐसा होना असंभव है. क्योंकि मैदान पर अंपायर को एक-दो नहीं बल्कि कई निर्णय लेने पड़ते हैं. जैसे- फ्रंट फुट, बैक फुट. ऐसे में अंपायर के लिए ये ध्यान देना मुश्किल हो जाता है कि, कौन सा बल्लेबाज कब अपना स्टांस या ग्रिप चेंज कर रहा है. इसलिए हम उन नियमों को नहीं बदल सकते हैं जिनका इस्तेमाल न किया जा सके”.

स्विच हिट शॉट लगाने का तरीका

glenn glenn maxwell

Advertisment
Advertisment

स्विच हिट शॉट खेलते वक्त जब बॉलर के हाथ से गेंद निकलती है, तब बैट्समैन दाएं हाथ के बल्ले को बाएं हाथ में लेता है. यही नजारा बुद्धवार को भी देखा गया, जब मैक्सवेल ने मैदान पर ये शॉट खेला. लेकिन इस शॉट से इयान चैपल खासा नाराज दिखाई दिए. वाइड वर्ल्ड पर कमेंट्री के दौरान इयान ने शॉट की आलोचना करते हुए इसे बैन करने की मांग कर दी. उन्होंने ये कहा

“यदि बॉलर के हाथ से गेंद निकलने के बाद कोई बैट्समैन अपने हाथ या पैर को बदलते हुए दिखाई देता है तो, ये नियम के विरूद्ध होगा. चैपल के सुर में सुर मिलाते हुए शेन वॉर्न ने भी इस शॉट पर बैन लगाने की मांग कर दी”.

https://twitter.com/btsportcricket/status/1334087399035596801?s=20

फिलहाल साइमन का कहना है कि इस शॉर्ट पर प्रतिबंध लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है. इसलिए इस दिशा में गेंदबाज को अपने आप में बदलाव करने की जरूरत है.