Glenn Maxwell created a new history by scoring a double century, made not just one but 5 big records in just 4 hours

Glenn Maxwell : कल वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान के बीच हुए मुक़ाबले में हमें वनडे क्रिकेट ग्लेन मैक्सवेल की बेस्ट पारी देखने को मिली है. कल ग्लेंन मैक्सवेल ने अफ़ग़ानिस्तान के द्वारा सेट किए गए 292 रन के टारगेट को चेस करने में अकेले दम पर अपनी टीम के लिए दोहरा शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया की टीम को वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल स्टेज के लिए क्वालीफाई करा दिया लेकिन कल ग्लेंन मैक्सवेल ने अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ अपनी पारी से न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को ऐतिहासिक जीत दर्ज़ करने में मदद की बल्कि उन्होंने कल क्रिकेट जगत के 5 बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए.

अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ पारी खेलकर ग्लेंन मैक्सवेल ने यह रिकॉर्ड किए अपने नाम

Advertisment
Advertisment

 

पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया

Glenn Maxwell

कल अफ़ग़ानिस्तान की टीम के खिलाफ नाबाद 201 रन की पारी खेलकर ग्लेंन मैक्सवेल पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ बन गए जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक लगाया होगा. उन्होंने कल के मुक़ाबले में शेन वाटसन का 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम किया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए एक पारी में सबसे अधिक रन शेन वाटसन (187) ने बांग्लादेश के खिलाफ साल 2011 में बनाए थे.

Advertisment
Advertisment

चेस के दौरान बनाए हाईएस्ट इंडिविजुअल वनडे स्कोर

कल ग्लेंन मैक्सवेल ने अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ 201 रन की पारी को खेलकर वनडे क्रिकेट में चेस करते हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर के रिकॉर्ड को भी अपने नाम किया. इससे पहले रिकॉर्ड पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ फकर ज़मान था. उन्होंने साल 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेस करते हुए 193 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

गैर-ओपनर के वनडे क्रिकेट में बनाया पहला दोहरा शतक

Glenn Maxwell

कल ग्लेंन मैक्सवेल वर्ल्ड क्रिकेट के पहले बल्लेबाज़ बने जिन्होंने वनडे क्रिकेट में गैर-सलामी बल्लेबाज़ी करते हुए वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया है. इससे पहले वनडे क्रिकेट में जितने भी दोहरे शतक आए है वो किसी सलामी बल्लेबाज़ ने ही बनाए है.

रन चेस करते हुए वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक

कल ग्लेंन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 201 रन की पारी को खेलकर वनडे क्रिकेट में पहले बल्लेबाज़ बने जिन्होंने रन चेस के दौरान अपनी दोहरा शतक लगाया. इससे पहले वनडे क्रिकेट में जीतने भी दोहरे शतक लगे है वो सभी मुक़ाबले की पहली पारी के दौरान ही लगे है.

नंबर 5 और उससे नीचे बल्लेबाज़ी करते हुए वर्ल्ड कप में सबसे अधिक शतक

Glenn Maxwell

कल ग्लेंन मैक्सवेल ने अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ नाबाद 201 रन की पारी खेलकर वर्ल्ड क्रिकेट के पहले बल्लेबाज़ बन गए जिन्होंने वर्ल्ड कप में नंबर 5 या उससे नीचे बल्लेबाज़ी करते हुए 3 शतक लगाए हो. ग्लेंन मैक्सवेल से ज्यादा शतक वर्ल्ड कप इवेंट में किसी भी लोअर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ ने नहीं लगाए है. ग्लेंन मैक्सवेल के अलावा किसी भी बैटर ने नंबर 5 या उससे नीचे क्रम पर बल्लेबाज़ी करते हुए वर्ल्ड कप में 1 शतक से ज्यादा नहीं लगाए है.

यह भी पढ़ें-नीदरलैंड को प्लेट पर रखकर जीत दे रहे रोहित शर्मा, कोहली-बुमराह सहित 4 दिग्गज बाहर, इन खिलाड़ियों की एंट्री