NZ A vs IND A : ग्लेन फिलिप्स के अर्द्धशतक की बदौलत मजबूत स्थिति में पहुंची न्यूज़ीलैंड 1

इस समय 2 भारतीय टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर हैं. जिनमें से एक इस समय सफ़ेद गेंद से तो दूसरी लाल गेंद से न्यूजीलैंड से लोहा ले रही है. दरअसल सफ़ेद गेंद कौन खेल रहा है ये तो आपको पता ही है, इसीलिए हम बात करेंगे लाल गेंद से खेलने वाली इंडिया ए टीम की. आपको बता दें कि इंडिया ए तथा न्यूजीलैंड ए की टीम अपना दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेल रहे हैं. जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन स्टंप तक 5 विकेट खोकर 276 रन बना लिए हैं.

ग्लेन फिलिप्स के अर्धशतक से न्यूजीलैंड की स्थिति मजबूत

NZ A vs IND A : ग्लेन फिलिप्स के अर्द्धशतक की बदौलत मजबूत स्थिति में पहुंची न्यूज़ीलैंड 2

Advertisment
Advertisment

दरअसल न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मेजबान टीम के शीर्ष क्रम के सभी बल्लेबाजों ने रन बटोरे. न्यूजीलैंड के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आये ग्लेन फिलिप्स (65) के शानदार अर्धशतक से न्यूजीलैंड ए ने भारत ए के खिलाफ दूसरे गैर आधिकारिक टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को पांच विकेट पर 276 रन का सम्मानजनक स्कोर बना लिया.

फिलिप्स ने 80 गेंदों पर तेज 65 रन बनाये. इस दौरान उनके बल्ले से नौ चौके और एक छक्का भी आया. कप्तान एवं ओपनर हामिश रदरफोर्ड ने 79 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 40 रन, विल यंग ने 26 रन, रचिन रवींद्र ने 12 रन, और टिम सीफर्ट ने 30 रन बनाए.

मोहम्मद सिराज ने लिए 2 विकेट

NZ A vs IND A : ग्लेन फिलिप्स के अर्द्धशतक की बदौलत मजबूत स्थिति में पहुंची न्यूज़ीलैंड 3

दुसरे दिन स्टंप्स पर विकेटकीपर डेन क्लीवर 115 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 46 और डेरिल मिशेल ने 97 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के के सहारे 36 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत ए की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 58 रन पर दो विकेट और आवेश खान ने 57 रन पर दो विकेट लिए. शाहबाज नदीम को 54 रन पर एक विकेट मिला.

Advertisment
Advertisment

पहले टेस्ट को शुभमन गिल ने जड़ा था दोहरा शतक

NZ A vs IND A : ग्लेन फिलिप्स के अर्द्धशतक की बदौलत मजबूत स्थिति में पहुंची न्यूज़ीलैंड 4

मालूम हो कि क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड ए के खिलाफ खेले गए पहले अनाधिकृत टेस्ट मैच को भारत ए ने ड्रॉ कराया था.. इंडिया ए ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 448 रन बनाए और मैच बचा लिया. शुभमन गिल ने नाबाद 204, प्रियांक पांचाल ने 115 और कप्तान हनुमा विहारी ने 100 रनों की नाबाद पारी खेली. मुश्किल परिस्थितियों में इन तीनों बल्लेबाजों ने डंटकर बल्लेबाजी की और मैच बचा लिया.

न्यूजीलैंड को जीत के लिए चाहिए थे 8 विकेट

इससे पहले भारतीय टीम ने आखिरी दिन 127/2 से आगे खेलना शुरु किया था. न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए 8 विकेट्स की जरूरत थी, लेकिन प्रियांक पांचाल और शुभमन गिल के बीच तीसरे विकेट के लिए 167 रनों की जबरदस्त साझेदारी ने उनके जीत को और दूर कर दिया.

प्रियांक पांचाल ने 164 गेंद पर 7 चौके और 6 छक्के की मदद से 115 रन बनाए. उनके आउट होने के बाद कप्तान हनुमा विहारी क्रीज पर आए. न्यूजीलैंड की जीत की आस उस समय ख़त्म हो गयी जब युवा शुभमन गिल और हनुमा विहारी के बल्ले से नाबाद दोहरा शतक तथा शतक निकला .