युवराज सिंह

भारतीय टीम के पूर्व आलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह ने 10 जून को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टी20 लीग खेलने का फैसला किया था. इस समय युवराज सिंह ग्लोबल टी20 कनाडा लीग में खेल रहें है. जहाँ पर उन्होंने अपने बल्लेबाजी और फील्डिंग से बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. अब युवराज सिंह इस लीग में खेलते हुए चोटिल हो गये हैं.

चोट के कारण युवराज सिंह को पवेलियन लौटना पड़ा

युवराज सिंह हुए चोटिल, दो गेंद खेलकर दर्द के कारण वापस पवेलियन लौटे, चोट पर अभी तक रिपोर्ट्स नहीं आई 1

Advertisment
Advertisment

 

ग्लोबल टी20 कनाडा लीग में मॉन्ट्रियल टाइगर्स और टोरंटो नेशनल्स के बीच खेले गए मुकाबले में 137 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टोरंटो का हालत एक समय खराब हो गई थी और कप्तान युवराज सिंह पारी संभालने मैदान पर उतरे. युवराज 73 रन पर तीन झटके लगने के बाद क्रीज पर उतरे और फवाद अहमद की गेंद पर कोई रन नहीं पाए.

अगली गेंद पर वह स्वीप लगाना चाहते थे, लेकिन अचानक उन्होंने अपनी पीठ को पकड़ लिया. मैदान पर ही उनका दर्द इतना अधिक बढ़ गया था कि उन्होंने वापस ड्रेसिंग रूम जाने का फैसला ले लिया. युवी दो गेंदों पर अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे.

युवराज सिंह की टीम ने जीत लिया मैच

युवराज सिंह हुए चोटिल, दो गेंद खेलकर दर्द के कारण वापस पवेलियन लौटे, चोट पर अभी तक रिपोर्ट्स नहीं आई 2

Advertisment
Advertisment

कप्तान के इस तरह मैदान से बाहर जाने के बाद चिराग सूरी और क्रिस ग्रीन ने मिलकर शानदार बल्लेबाजी की और अपने टीम को 15 गेंद पहले ही मैच जीता दिया. चिराग सूरी ने मैच में 37 गेंद खेलकर 52 रन बनाए.

युवराज सिंह के चोट लगने की खबर उनके टीम के लिए अच्छी नहीं है. हालांकि अभी तक उनकी टीम की ओर से युवी की चोट को लेकर कोई  आधिकारिक खबर नहीं आई है. अब देखना होगा कि उनकी यह चोट उन्हें अगले में मैच मैदान पर उतरने देती हैं या नहीं.

इस लीग में अच्छा खेल रहे हैं युवराज

युवराज सिंह

अब तक ग्लोबल टी20 कनाडा लीग में युवराज सिंह का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है. अब तक युवराज ने इस लीग में 5 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 36.25 की औसत से 145 रन बनाए हैं. युवराज ने इस लीग में मात्र बल्ले से ही नहीं बल्कि अपनी फील्डिंग से भी दर्शकों का मनोरंजन किया है.