इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच ने विराट कोहली और जो रूट में से इन्हें बताया बेहतर कप्तान 1

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच ने विराट कोहली और जो रूट की कप्तानी को लेकर अंतर स्पष्ट किया है. कोहली मौजूदा समय में भारतीय टीम की तीनों फॉर्मेट में कप्तानी संभाल रहे हैं. दूसरी ओर जो रूट इंग्लैंड टीम का नेतृत्व सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में ही कर रहे हैं.

क्या कहा गूच ने ?

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच ने इंग्लैंड और भारत के बीच हाल ही में खेले गए ट्रेंट ब्रिज टेस्ट का जिक्र करते हुए कोहली को एक शानदार बल्लेबाज बताया. उस मैच में कोहली ने पहली पारी में 97 और  दूसरी पारी में 103 रन बनाए थे.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच ने विराट कोहली और जो रूट में से इन्हें बताया बेहतर कप्तान 2

टेलीग्राफ से बातचीत में ग्राहम गूच ने कहा

”कोहली ट्रेंट ब्रिज में प्रभावशाली रहे थे. वही एक मात्र मैच भारत ने जीता. अन्यथा बाकी ठीक है. एक बल्लेबाज के रूप में कोहली निश्चित तौर पर अलग खड़े थे.”

गूच का मानना है कि विराट कोहली एक अनुभवी कप्तान हैं और जो रूट अभी सीख रहे हैं. उन्होंने कहा

Advertisment
Advertisment

”कोहली काफी अनुभवी कप्तान हैं. वह तीनों फॉर्मेट में नेतृत्व कर रहे हैं. जबकि रूट अभी सीख रहे हैं. उन्हें लगातार स्कोर करने की जरूरत है. ये बल्लेबाज कप्तान के लिए आसान बनाता है.”

ग्राहम को लगता है कि इंग्लैंड टीम को टेस्ट क्रिकेट के स्टाइल पर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा

”मुझे लगता है इंग्लैंड को टेस्ट क्रिकेट के खेलने के तरीके पर कार्य करने की जरूरत है.”

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच ने विराट कोहली और जो रूट में से इन्हें बताया बेहतर कप्तान 3

कोहली भारतीय टेस्ट टीम की कमान 2014 से संभाल रहे हैं. 2014 में धोनी के टेस्ट क्रिकेट में संन्यास लेने के बाद उन्हें ही कप्तानी सौंप दी गयी थी. जबकि सीमित ओवर से धोनी ने पिछले वर्ष कप्तानी छोड़ दी थी. जिसके बाद ही विराट कोहली को सीमित ओवर में भी कप्तान बना दिया गया. अब वह भारत का नेतृत्व तीनों फॉर्मेट में कर रहे हैं.  इंग्लैंड दौरे को छोड़ दें तो कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने काफी अच्छा किया है.

 

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आपको हम जल्दी पहुंचा सके।