चेन्नई सुपर किंग्स

शुक्रवार को खबर आई की चेन्नई सुपरकिंग्स के 13 सदस्य को कोरोना हो गया है, जिसमे दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड़ का नाम भी शामिल है. चेन्नई सुपर किंग्स को शुक्रवार से दुबई में प्रैक्टिस शुरू करनी थी, लेकिन अब पूरी टीम को क्वारंटीन कर दिया गया है.

चेन्नई सुपर किंग्स के अन्य मेम्बर की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव

आईपीएल 2020

Advertisment
Advertisment

आईपीएल का 13वां सीजन 19 सितंबर से शुरू हो रहा है. इस बार का आईपीएल यूएई में होने जा रहा है और इस लीग को लेकर इन दिनों रोज कुछ ना कुछ खबर आ रही है. इसी बीच आईपीएल से जुड़ी फैंस के लिए एक अच्छी खबर आ रही है.

दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के 13 के अलावा अन्य मेम्बर की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. यह निश्चित रूप से चेन्नई और आईपीएल फैंस के काफी ख़ुशी की खबर है.

दूसरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद मैदान में कर सकेंगे अभ्यास

सुरेश रैना

चेन्नई सुपर किंग्स के अन्य मेम्बर की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बावजूद चेन्नई के खिलाड़ी अभी मैदान पर अभ्यास शुरू नहीं कर पाएंगे.

Advertisment
Advertisment

दरअसल अभी उन्हें एक और कोरोना टेस्ट से गुजरना पड़ेगा, अगर दूसरे राउंड में भी सभी खिलाड़ी व कर्मचारी नेगेटिव आते हैं, तो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मैदान पर अपना अभ्यास शुरू कर देगी.

रैना के जाने से कमजोर हुई हैं चेन्नई

फैंस के लिए अच्छी खबर, चेन्नई के अन्य मेम्बर्स की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव 1

बीसीसीआई ने शनिवार को कहा था कि 20 से 28 अगस्त के बीच कोरोना की जांच के लिए कुल 1988 आरटी-पीसीआर टेस्ट हुए, इसमें खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ, टीम मैनेजमेंट के मेम्बर  शामिल थे. इसमें से 13 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

चेन्नई सुपर किंग्स के इन मेम्बर में 2 खिलाड़ी दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड़ का भी नाम था. इन खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के तुरंत बाद सुरेश रैना भी यूएई छोड़कर वापस भारत लौट आए और उन्होंने आईपीएल 2020 नहीं खेलने का फैसला किया है.

निश्चित रूप से रैना आईपीएल इतिहास के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है, इसलिए चेन्नई की टीम कुछ कमजोर जरुर हो गई है. ये भी देखना दिलचस्प रहेगा कि रैना की जगह चेन्नई की टीम किस खिलाड़ी को शामिल करती है.

 

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul