WTC: भारत मे चल रहे आईपीएल के फाइनल के बाद 7 जून से 11 जून के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल मैदान मे खेला जाना है। आईपीएल के खत्म होने से पहले कई खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए रवाना हो चुके है और फाइनल के लिए अभ्यास मे लगे हुए है। वहीं WTC के फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। क्योंकि टीम इंडिया का एक महत्वपूर्ण गेंदबाज WTC के फाइनल से पहले फिट हो गए है।
WTC फाइनल से पहले जयदेव उनादकट हुए पूरी तरह फिट
टीम इंडिया का एक अहम खिलाड़ी जयदेव उनादकट काफी समय से चोटिल चल रहे थे। लेकिन आईपीएल 2023 मे नेट पर गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए बुरी तरह फिसल गए थे। जिसके कारण उनके बाएं कंधे मे काफी गहरी चोट आई थी। दरअसल नेट प्रैक्टिस में गेंदबाजी के दौरान जयदेव उनादकट का पैर नेट मे फंस गया था।
जिससे बाएं कंधे के बल जमीन पर गिरे थे जिससे उन्हे काफी चोट आई थी और इसी कारण से वो आईपीएल से बाहर भी हो गए थे। लेकिन हाल मे ही पता चला है कि वो अपने चोट से पूरी तरह से उबर कर इंग्लैंड के लिए रवाना हो चुके है।
लंबे अरसे के बाद किया टेस्ट मे वापसी
पिछले काफी समय से जयदेव के प्रदर्शन मे काफी निखार आ रहा था। घरेलू क्रिकेट मे इन्होंने शानदार प्रदर्शन किया जिससे इनको हाल मे टीम मे वापसी करने का मौका मिला। जयदेव उनादकट ने साल 2010 मे साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन मे टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच मे डेब्यू किया था। हालांकि उस मैच मे ये कुछ खास कर नहीं पाए जिसके कारण इन्हे आगे फिर मौका नहीं मिल पाया।
लेकिन 12 साल बाद उनकी मेहनत रंग लाई और बांग्लादेश के खिलाफ इनको फिर से वापसी करने का मौका मिला।इस मैच मे जयदेव एक विकेट लेने मे कामयाब रहे। जयदेव के अब तक के करियर पर नजर डाले तो इनको अभी तक पर्याप्त मौका नहीं मिल पाया है। जयदेव उनादकट ने भारत के लिए 7 वनडे मैचों में 8 विकेट और 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 14 विकेट भी झटके हैं। वहीं, 2 टेस्ट मैचों में उनके नाम 3 विकेट दर्ज हैं।
WTC के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट,
स्टैंडबाय खिलाड़ी : यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव