विवाद के चलते इस होनहार क्रिकेटर की हुई हत्या, हमलावर ने चाकू से गोद-गोद कर मारा, जाँच में जुटी पुलिस 1

Cricket: क्रिकेट के खेल को हमेशा ही ‘जेंटलमैन गेम’ कहा जाता है लेकिन बिहार के गोपालगंज में कुछ युवकों ने इस खेल में हुए विवाद को मैदान से बाहर ले जाकर बवाल मचा दिया है. लगभग 3 दिन पहले क्रिकेट मैच को लेकर हुए विवाद में गोपालगंज के छात्र अंकित कुमार को चाकू से गोद-गोद कर मार दिया गया.

अंकित के अलावा लगभग 4 और खिलाड़ियों को बेहद गंभीर रूप से घायल कर दिया. बता दें, नगर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव में शुक्रवार को क्रिकेट (Cricket) खेलने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों गुटों के बीच जमकर चाकूबाजी हुई.

Advertisment
Advertisment

Cricket के विवाद के चलते गयी खिलाड़ी की जान

Cricket

पुलिस को दी गयी तहरीर के बाद जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार नगर थाना क्षेत्र के पसरमा गांव के अंकित कुमार और बसडीला गांव के युवकों के बीच क्रिकेट (Cricket) खेलने को लेकर पहले विवाद हो गया था. जिसके बाद पंचायत ने इस विवाद को हल कर दिया था लेकिन युवकों ने उस फैसले को नहीं माना. विवाद के अगले ही दिन अंकित कुमार अपने दोस्तों के साथ शुक्रवार को बाइक पर सवार होकर बसडीला गांव की तरफ घूमने गया था.

इस दौरान बसडीला गांव के युवकों ने उन्हें घेर लिया और गाली-गलौज करनी शुरू कर दी जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और चाकूबाजी हुई जिसमें अंकित बेहद गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अंकित को गंभीर अवस्था में उसने परिजनों से अस्पताल तक पहुंचाया लेकिन वह उन्हे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. बता दें कि अंकित क्रिकेट को बहुत प्यार करते थे और वह भारत के लिए क्रिकेट खेलना चाहते थे.

परिजनों से आक्रोशित होकर किया हंगामा

विवाद के चलते इस होनहार क्रिकेटर की हुई हत्या, हमलावर ने चाकू से गोद-गोद कर मारा, जाँच में जुटी पुलिस 2

Advertisment
Advertisment

बता दें, यह घटना नगर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव में मस्जिद के पास की है. मृतक छात्र का नाम अंकित कुमार है, जो डीएवी प्लस टू स्कूल में एनसीसी कैडेट का छात्र था और इसी साल इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाला था, जबकि दूसरा छात्र हरिओम का गोरखपुर में इलाज चल रहा है. घटना के बाद शनिवार को पोस्टमार्टम कराकर शव जैसे ही गांव में पहुंचा तो लोग आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे.

इस दौरान आरोपी पक्ष की ओर से मृतक के परिजनों और पुलिस पर पथराव कर दिया गया. घटना के बाद पुलिस को स्थिति सामान्य करने के लिए बल का प्रयोग करना पड़ा और हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी. वहीं डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और एसपी स्वर्ण प्रभात ने पूरे इलाके में फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति बहाल रखने की अपील की है. डीएम खुद माइकिंग कर रहे हैं. डीएम ने कहा कि पुलिस दोषियों को भी लगातार कार्रवाई के लिए छापेमारी कर रही है.