भारत से मिली हार पर दक्षिण अफ्रीका पर भड़के ग्रीम स्मिथ, एबी डिविलियर्स नहीं बल्कि इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार 1

विश्व क्रिकेट की नंबर एक वनडे टीम दक्षिण अफ्रीका इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में खेली जा रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही थी लेकिन रविवार को गत विजेता भारतीय टीम के साथ हुए मैच में दक्षिण अफ्रीका टीम को शर्मनाक तरीके से हार का सामना करना पड़ा। भारत के हाथों मिली आठ विकेट की करारी हार के साथ ही दक्षिण अफ्रीका टीम एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट में चोकर्स साबित हुई। दक्षिण अफ्रीका के इस तरह बाहर होने के बाद अब इसको लेकर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ की प्रतिक्रिया आई है।

भारत से मिली हार पर दक्षिण अफ्रीका पर भड़के ग्रीम स्मिथ, एबी डिविलियर्स नहीं बल्कि इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार 2
PHOTO CREDIT: GETTY IMAGES

दक्षिण अफ्रीका के ऐसे प्रदर्शन से पहुंचता है दर्द

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करते हुए 191 रनों पर ही ढेर कर दिया। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 12 ओवर रहते 2 विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य हासिल कर दिया। इसको लेकर ग्रीम स्मिथ ने कहा कि “मैं अभी भी प्रसंशक के रूप में साउथ अफ्रीका के खेल पर गहराई से ध्यान रख रहा हूं। मैनें एक खिलाड़ी के तौर पर काफी समय तक खेला और बार-बार इस तरह  आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर होने से बहुत दर्द पहुंचता है। इस टीम में कहीं ना कहीं चिंगारी नजर नहीं आ रही थी। जो दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट तीव्रता में दिखती थी। इस सकारात्मक टीम के बारे में इस तरह की स्थिति होने  की उम्मीद नहीं थी।”

भारत से मिली हार पर दक्षिण अफ्रीका पर भड़के ग्रीम स्मिथ, एबी डिविलियर्स नहीं बल्कि इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार 3
PHOTO CREDIT: GETTY IMAGES

दो रन आउट होना दुर्भाग्यपूर्ण

स्मिथ ने आगे कहा कि “मैं कल बल्लेबाजी ऑर्डर के शीर्ष खिलाड़ियों के बारे में क्या देख रहा था, कि वो लगातार जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को अपने पर हावी होने दिया। उन पर दबाव नहीं बना सके। इस तरह की क्रिकेट खेलना उनकी योजनाओं पर सवाल उठाता है। हमारा दृष्टिकोण काफी अगल सा नजर आया।  अगर आप इसी तरह का खेल खेलने जा रहे हो तो ऐसे में आप उन दो रन आउट वाले मामलें के बाद सामने आने वाली कठीन परिस्थिति को बर्दाश्त नहीं कर सकते।”

भारत से मिली हार पर दक्षिण अफ्रीका पर भड़के ग्रीम स्मिथ, एबी डिविलियर्स नहीं बल्कि इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार 4
PHOTO CREDIT: GETTY IMAGES

भारत ने दिखाया सकारात्मक खेल

Advertisment
Advertisment

साथ ही स्मिथ ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों के शानदर खेल की तारीफ की इसको लेकर स्मिथ ने कहा कि “विराट कोहली और उनके खिलाड़ियों ने दिखाया कि किस तरह सकारात्मक खेल खेला जाता है। आप उन पलों को याद कर सकते हैं, जहां किसी ने भी आगे आकर पहल नहीं की, वहीं भारत ने इस मैच में अपनी पूरी जान लगाकर खेला। दक्षिण अफ्रीका टीम को जोखिम लेने से बचना था जिससे मुकाबलें में टक्कर देखने को मिल सकती थी।”

भारत से मिली हार पर दक्षिण अफ्रीका पर भड़के ग्रीम स्मिथ, एबी डिविलियर्स नहीं बल्कि इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार 5
PHOTO CREDIT: GETTY IMAGES